28 APRSUNDAY2024 5:27:14 AM
Nari

दुनिया की इन खूबसूरत जगहों की एक बार जरूर करें सैर

  • Updated: 10 Jul, 2017 09:29 AM
दुनिया की इन खूबसूरत जगहों की एक बार जरूर करें सैर

पंजाब केसरी (ट्रैवलिंग) : दुनिया में बहुत ही खूबसूरत जगहें हैं। ट्रैवलिंग के शौकिन लोग घूमने के लिए नई-नई जगहें ढूंढते रहते हैं। ऐसे में आज आपको कुछ ऐसी खास जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जो बेहद ही खूबसूरत और अद्भुत हैं और यहां घूमना किसी सपने से कम नहीं होगा। आइए जानिए दुनिया की ऐसी ही खूबसूरत जगहों के बारे में

सैमक कैम्पी, ग्वाटेमाला
PunjabKesari
ग्वाटेमाला में बना लाइमस्टोन का पुल सैमक कैम्पी में अद्भुत नजारे देखने को मिलते हैं। इस पुल के नीचे से बहती गहरे रंग की नदी और सामने से गिरते पानी को देखकर मन खुश हो जाता है।

ग्रेट ब्‍लू होल, ब्राजील
PunjabKesari
ब्राजील का यह ब्लू होल समुद्र काफी गहरा है और गोताखोरों के लिए यह किसी स्वर्ग से कम नहीं है। यहां गोता लगाने वाले लोग समुद्र के इतने नीचे चले जाते हैं कि उन्हें मछलियों और दूसरे जलजीवों की कई जातियां देखने को मिल जाती है।

सैटर्निया थर्मल स्प्रिंग्स, इटली
PunjabKesari
यहां झरनों और पानी का बहाव इतना तेज होता है जैसे कोई बाहरी ताकत इन्हें धकेल रही हो।

योसेमाइट नेशनल पार्क, कैलिफोर्निया
PunjabKesari
कैलिफोर्निया के इस पार्क में सिर्फ ऊंची पहाड़ी घाटियां ही नहीं बल्कि खूबसूरत ग्लेशियर, झरने और घास के मैदान भी यहां पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं।

मोरेनी झील, बैनफ नेशनल पार्क, अलबर्टा
PunjabKesari
अलबर्टा की इस झील का पानी इतना साफ है कि इसके अंदर अपना चेहरा भी आसानी से देखा जा सकता है। इस झील के किनारों पर बर्फीली पहाड़ियां है जो अपने आप में एक अद्भुत नजारा पेश करती है।

टनल ऑफ लव, युक्रेन
PunjabKesari
युक्रेन की यह खूबसूरत सुरंग बहुत ही लंबी है और यहां दिन में 2-3 बार ट्रेन गुजरती है। इस सुरंग का सफर करना एक अनोखा अहसास दिलाता है।

माउंट ब्रोमो, जावा, इंडोनेशिया
रेत के समुद्र के बीच खड़े इस पर्वत में काफी तेज ज्वालामुखी फटता है जिससे इसके सर्व शक्तिमान होने के संकेत मिलते हैं।


 

Related News