23 DECMONDAY2024 4:04:25 AM
Nari

शरीर को अंदर से तोड़ता है Typhoid, जानिए इसके लक्षण और घरेलू उपचार

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 08 Feb, 2024 03:42 PM
शरीर को अंदर से तोड़ता है Typhoid, जानिए इसके लक्षण और घरेलू उपचार

बदलते मौसम में टाइफाइड का खतरा बढ़ जाता है। बहुत से लोग इसे मौसमी बीमारी समझकर हल्के में लेते है, जो की गलत है। अगर इसके लक्षणों को नजरअंदाज किया जाए तो ये जानलेवा भी हो सकता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की एक रिपोर्ट के अनुसार हर साल तकरीबन 1.1 करोड़ से लेकर 2 करोड़ तक लोग टाइफाइड से बीमार होते हैं, जिनमें से 1.28 लाख से लेकर 1.61 लाख की मौत हो जाती है। बेहतर होगा आप सतर्क रहें। चलिए हम आपको बताते हैं टाइफाइड के लक्षण और घरेलू उपचार...

PunjabKesari

क्या होता है टाइफाइड

 एक गंभीर बीमारी है, यह साल्मोनेला एन्टेरिका सेरोटाइप टाइफी (Salmonella Typhimurium) बैक्टीरिया से होता है। ये बैक्टीरिया फूड पॉइजनिंग का कारण भी बनता है। अगर इसका जल्द उपचार न किया जाए तो बीमारी शरीर के पूरे अंगों में फेल कर उन्हें भी प्रभावित करती है। ये बैक्टीरिया पानी और खाने के जरिए लोगों के अन्दर जाता है। 

ऐसे फैलता है टाइफाइड

रिसर्च के अनुसार, पीड़ित व्यक्ति का द्वारा इस्तेमाल किए गए वॉशरूम का इस्तेमाल करना से टाइफाइड हो सकता है। इसके अलावा, यदि संक्रमित व्यक्ति अपने हाथ ठीक से नहीं धोता है, तो वे अपने द्वारा छुए गए किसी भी खाने को दूषित कर सकते हैं।  इसके अलावा, जो लोग दूषित पानी पीते हैं या दूषित पानी से धोकर खाना खाते हैं, उन्हें टाइफाइड बुखार हो सकता है।

PunjabKesari

टाइफाइड के लक्षण

-बुखार जो प्रतिदिन बढ़ता है और संभवतः 104.9 एफ तक पहुंच जाता है।
-सिरदर्द
-कमजोरी और थकान
-मांसपेशियों में दर्द
-पसीना आना
-सूखी खांसी
-भूख न लगना और वजन घटना
-पेट दर्द
-दस्त या कब्ज
-रैशेज
-पेट में अत्यधिक सूजन

टाइफाइड के घरेलू उपचार

-लिक्विड चीजों जैसे जूस, लस्सी, बकरी का दूध, नारियल पानी आदि का सेवन ज्यादा से ज्यादा करें।
-तुलसी की चाय या काढ़ा पिएं। 
-कोल्ड कंप्रेस का इस्तेमाल करें। इससे शरीर की गर्मी धीरे- धीरे निकल जाएगी।
-खाने में ज्यादा से ज्यादा लहसुन डाल कर खाएं। इससे बैक्टीरिया का खत्मा होगा।

PunjabKesari
- टाइफाइड में केला खाना भी काफी फायदेमंद होता है। 

Related News