26 APRFRIDAY2024 11:45:35 PM
Nari

गर्मियों में चाहिए गुलाबी निखार तो घर पर बनाएं Rose scrub

  • Updated: 11 Mar, 2017 12:25 PM
गर्मियों में चाहिए गुलाबी निखार तो घर पर बनाएं Rose scrub

ब्यूटीः गर्मी के मौसम ने थोड़ी सी दस्तक दे दी है और इस मौसम में चेहरे पर टैनिंग होना आम बात है। टैनिंग एक ऐसी समस्या है जो चेहरे की खूबसूरती को खराब कर देती है। अगर इन दिनों आपकी भी यही समस्या है तो आज हम आपके लिए गुलाब से बना स्क्रब लेकर आए हैं। इस स्क्रब को आप घर पर ही बढ़ी आसानी से बना सकते हैं। अगर आप इस स्क्रब का नियमित रूप से इस्तेमाल करेंगी तो ऐसे में आपकी त्वचा मुलायम और हमेशा खिली-खिली रहेगी।


जरूरी सामान

- 1 गुलाब का फूल या फिर 10-12 पत्तियां
- 1 कप चीनी

कैसे बनाएं

1. सबसे पहले एक कटोरी में गुलाब की पंखड़ियां और चीनी को डाल कर एक साथ अच्छी तरह मिला लें।
2. मिलाने के बाद इसे मिक्सर में डाल कर अच्छी तरह ग्राइंड कर लें।
3. ग्राइंड करने के बाद इसमें जरूरत के हिसाब से थोड़ा सा पानी या दूध डाल दें।
4. आपका Rose scrub तैयार है। इसे किसी ट्यूब या फिर किसी डिब्बी में डाल कर रख दें।


इस्तेमाल करने के फायदे

1. टैनिंग मुक्त करता है।
2. पिपंल्स होने से बचाता है।
3. त्वचा में निखार आता है।
4. डैड स्किन को भी बाहर निकालता है।

Related News