22 DECSUNDAY2024 9:10:02 PM
Nari

एक दिन पहले खराब हो गई थी मंदिरा के पति की तबीयत, रात में बोले- मुझे हार्ट अटैक आ रहा है

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 02 Jul, 2021 11:23 AM
एक दिन पहले खराब हो गई थी मंदिरा के पति की तबीयत, रात में बोले- मुझे हार्ट अटैक आ रहा है

बाॅलीवुड एक्ट्रेस मंदिरा बेदी के पति फिल्ममेकर राज कौशल का 30 जून को हार्ट अटैक से निधन हो गया। राज कौशल के निधन की खबर मिलते ही पूरे बाॅलीवुड समेत फैंस ने सोशल मीडिया पर दुख जताया। राज की अचानक मौत से मंदिरा बेदी समेत उनके दोस्तों को भी गहरा सदमा लगा है। वहीं राज के निधन के बाद उनके एक दोस्त ने बताया कि वह एक दिन पहले अच्छा महसूस नहीं कर रहे थे। 

PunjabKesari

राज कौशल के दोस्त म्यूजिक डायरेक्टर सुलेमान मर्चेंट ने एक वेबसाइट से बात करते हुए बताया, 'मंगलवार शाम को राज ठीक महसूस नहीं कर रहे थे। इसके बाद उन्होंने एंटासिड टैबलेट ली थी। अगले दिन सुबह 4 बजे के करीब राज ने मंदिरा को बताया कि उन्हें हार्ट अटैक आ रहा हैं। मंदिरा ने अपने दोस्त आशीष चौधरी को फोन किया और राज को अस्पताल ले जाने लगे। राज बेहोश हो रहे थे। जब वे राज को अस्पताल लेकर गए तो उन्हें 5-10 मिनट बाद महसूस हुआ कि राज की नब्ज नहीं है।'

PunjabKesari 

सुलेमान मर्चेंट ने कहा, 'डाॅक्टर के पास पहुंचने से पहले ही बहुत देर हो चुकी थी। राज को पहले भी हार्ट अटैक आया था। तब वह 30-32 साल के थे। उस अटैक के बाद से राज अपना ध्यान रखने लगे थे। उनके हालत भी पहले से अच्छी हो गई थी। मैंने 25 साल से साथ रहा अपना दोस्त खो दिया। मैं राज को तब से जानता हूं जब से वह मुकुल आनंद को असिस्ट कर रहे थे।'

PunjabKesari

पति की यूं अचानक हुई मौत से एक्ट्रेस मंदिरा बेदी बुरी तरह से टूट गई है। पति के अंतिम संस्कार में वो अपने दोस्तों के गले लगकर रोती दिखीं थी। मंदिरा की तरह  उनके पति भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव थे और अक्सर तस्वीरें शेयर करते रहते थे। राज का आखिरी पोस्ट रविवार का था जिसमें उन्होंने अपने कई दोस्तों के साथ पार्टी की थी। पार्टी की तस्वीरों में जहीर खान, नेहा धूपिया और अंगद बेदी भी शामिल थे।

Related News