23 DECMONDAY2024 3:39:51 AM
Nari

बच्चों के लिए खास बनाए स्ट्रॉबेरी चिया पुडिंग

  • Edited By Sunita Rajput,
  • Updated: 23 Feb, 2020 09:33 AM
बच्चों के लिए खास बनाए स्ट्रॉबेरी चिया पुडिंग

स्ट्रॉबेरी चिया पुडिंग की सामग्री

मिल्क- 250 मि.ली. (लो फैट)
चिया सीड्स- 25 ग्राम
स्ट्रॉबेरी- 200 ग्राम
स्टार एनीस- 1

Image result for chia seeds pudding,nari

स्ट्रॉबेरी चिया पुडिंग बनाने की वि​धि

- सबसे पहले चिया सीड्स को पानी में 2-3 घंटे भिगो कर रख दें।
- अब गैस पर दूध गर्म करने के लिए रखें।
- उसमें स्टार एनीड डालें और दूध को आधा होने तक उबालें। 
- इसमें चिया सीड्स डालें और एक उबाल आने दें।
- अब इसे ठंडा होने लिए अलग से रख दें।
- आधी स्ट्रॉबेरी की मिक्स की मदद से प्यूरी बना लें।
- बाकी बची स्ट्रॉबेरी को चिया मिश्रण में डालकर ठंडा होने दें।
- अब एक गिलास में स्ट्रॉबेरी प्यूरी, सिया सीड्स डालें और ताजी स्ट्रॉबेरी से गार्निश करके इसे ठंडा करके सर्व करें। 

Image result for chia seed pudding,nari

बच्चों के साथ इसे खाएं और संडे को करें अच्छे से एनजॉय।
 

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News