गर्मियों के मौसम में लड़कियों को स्किन प्रॉब्लम्स जैसे स्किन का डल हो जाना, चेहरे पर पिम्पल्स आना, सूरज की किरणों से स्किन लाल हो जाना, टेनिंग की समस्या से गुजपना पड़ता है। ऐसे में जरूरी है कि आप स्किन की सही केयर करें। अब इन सभी परेशानियों के लिए आपको अलग-अलग प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है बल्कि आपको सिर्फ एक ही चीज की जरूरत है और वो है ऐलोवेरा। आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कैसे सिर्फ 3 स्टेप्स अपनाकर आप एलोवेरा क्लीनअप कर सकती है।
स्टेप 1- क्लीनिंग
एलोवेरा जैल- 1 टेब्लस्पून
ओट्स पाउडर - 1 टेब्लस्पून
बनाने व लगाने का तरीका
ओट्स को पीस कर उसका पाउडर बनाएं। अब उसमें एलोवेरा जैल डालकर अच्छे से मिक्स करें। इस तैयार किए गए स्क्रब से चेहरे की 2 मिनट तक क्लीनिंग करें। फिस पानी से चेहरे को धो लें।
स्टेप 2- टोनिंग
एलोवेरा जैल- 3 टेब्लस्पून
नींबू का रस - 1 टेब्लस्पून
गुलाब जल - 1/2 कप
बनाने व लगाने का तरीका
इसके लिए एक एक स्प्रे बॉटल में एलोवेरा जैल, गुलाब जल और नींबू का रस डालकर अच्छे से मिलाएं। अब इसे अपने चेहरे पर स्प्रे करें और फिर कॉटन की मदद से स्किन को साफ कर लें।
स्टेप 3- मॉइश्चराइजिंग
एलोवेरा जैल- 1 टेब्लस्पून
शहद - 1 टीस्पून
बनाने व लगाने का तरीका
एलोवेरा जैल और शहद को अच्छे से मिक्स करें। अब इस तैयार किए गए मिश्रण से चेहरे की मसाज करें और 20 मिनट के लिए छोड़ दें। सूखने पर चेहरे को पानी से धो लें।
इन बातों का रखें ध्यान
- फेस सीरम का इस्तेमाल करें।
- एलोवेरा क्लीनअप करने के कुछ घंटों तक चेहरे पर साबुन या फेस वॉश न लगाएं।
- त्वचा को सूरज की रोशनी के संपर्क में आने से बचाएं।
एलोवेरा लगाने के फायदे
. पिंपल्स व दाग-धब्बे होंगे दूर
. स्किन टोन होगी लाइट
. टैनिंग की समस्या होगी दूर
. क्लींजर के रूप में करे काम
. झाइयों की होगी छुट्टी
. एजिंग की समस्या होगी दूर