सुशांत सिंह राजपूत की मौत से तेज गेंदबाज एस श्रीसंत भी काफी दुखी हैं। श्रीसंत ने बताया कि वह और सुशांत काफी अच्छे दोस्त थे। वहीं श्रीसंत का कहना है कि जब बीसीसीआई ने उन्हें आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में आजावीन बैन लगा दिया था तब उनके दिमाग में खुदकुशी के विचार आ रहे थे। श्रीसंत ने इन बातों का खुलासा एक इंटरव्यू के दौरान किया।
श्रीसंत ने कहा, 'एक वक्त ऐसा भी था जब मुझे अंधेरे से डर लगने लगा था। मैं बाहर कदम भी नहीं रखता था और किसी को भी अंधेरे में नहीं जाने देता था। मुझे लगता था कि वो किडनैप हो जाएंगे। मैं उस वक्त बहुत डिप्रेशन में था। वो अपनी कमजोरी को छुपाते थे और बहुत रोया करते थे। वो लगभग अंत की तरफ पहुंच गए थे। लेकिन वह अपने परिवार के लिए वापिस आए।'
श्रीसंत ने आगे बताया कि इसके बाद उन्होंने अपनी हाॅबीज पर ध्यान दिया और धीरे-धीरे इस पर काम करना शुरू किया। उन्होंने कहा, 'ये ऐसी चीज है जिससे मैं 2013 में लगातार लड़ रहा था। सोच मेरे साथ बनी रहती थी, लेकिन मेरे परिवार ने मुझे संभाले रखा। मुझे परिवार के साथ ही रहना था। मुझे पता है कि उन्हें मेरी जरूरत है। मैं लौट आया क्योंकि मुझे पता था कि इससे उन लोगों को कितना दुख होगा जो मुझे प्यार करते हैं।'
उन्होंने बताया कि वे एक किताब लिख रहे हैं जो एक-दो महीनों में आ जाएगी। उन्होंने कहा, 'ऐसा भी समय था जब मैं अपने बिल नहीं दे पा रहा था। मुझे नहीं पता था कि मेरा अगला भोजन कहां से आएगा। इसलिए मैं उन सभी शो का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने मुझे मौका दिया और मुझ पर विश्वास किया।'
बता दें साल 2013 में श्रीसंत पर आईपीएल स्पाॅट फिक्सिंग में शामिल होने का आरोप लगा था। जिसके बाद उन्हें आजावीन प्रतिबंधित कर दिया था। हालांकि उन्हें साल 2015 में दिल्ली उच्च न्यायालय की विशेष अदालत ने सभी आरोपों से बरी कर दिया था।