22 DECSUNDAY2024 11:33:01 PM
Nari

बिन ब्याही सिंगल मदर है Splitsvilla फेम यह एक्ट्रेस, बोलीं- अबाॅर्शन न करवाने पर बाॅयफ्रेंड ने दी थी गालियां

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 14 Jul, 2021 02:06 PM
बिन ब्याही सिंगल मदर है Splitsvilla फेम यह एक्ट्रेस, बोलीं- अबाॅर्शन न करवाने पर बाॅयफ्रेंड ने दी थी गालियां

बी-टाउन में ऐसी कई सिंगल मदर्स हैं जिन्होंने दुनिया की परवाह न करते हुए अपने बच्चों की परवरिश अकेले की है। उन्हीं में से एक स्प्लिट्सविला 10 फेम अनमोल चौधरी है जो एक माॅडल होने के साथ-साथ एक्ट्रेस भी है। अनमोल की पर्सनल लाइफ ने उस समय सुर्खियां बटोरी थी जब उन्होंने एक बेटे की मां होने का खुलासा किया था। अनमोल शादीशुदा नहीं है लेकिन वह सिंगल मदर बनकर अपने बेटे की परवरिश कर रही है। 

ब्रेकअप के बाद प्रेंगनेंसी का पता चला 

जिसे लेकर अनमोल ने अपना दर्द बयां किया है। एक वेबसाइट से बात करते हुए अनमोल ने बताया कि वह एक शख्स को डेट कर रही थी। दोनों का रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चला और दो साल बाद उनका ब्रेकअप हो गया। अलग होने के बाद उन्हें पता चला कि वो प्रेग्नेंट है। अनमोल कहती है, 'यह दिसंबर 2019 की बात है। मेरे पीरियड मिस हो गए थे। तब मुझे मेरी प्रेग्नेंसी के बारे में पता चला। मैंने फैसला किया कि मैं बच्चा नहीं रखूंगी क्योंकि मैं बच्चे को नहीं संभाल सकती।' 

PunjabKesari

बच्चे की दिल की धड़कन सुन बदला फैसला

उन्होंने आगे बताया, 'मैंने अपने बाॅयफ्रेंड को भी यही कहा था लेकिन जब डाॅक्टर ने मेरा अल्ट्रासाउंड किया और मैंने बच्चे की दिल की धड़कन सुनी तो मैं रोने लग गई। पहले मैं अबाॅर्शन करवाना चाहती थी लेकिन बाद में मैंने अपने फैसले को बदल दिया। मेरा बाॅयफ3ेंड इसके खिलाफ था लेकिन मैंने अपना फैसला नहीं बदला। मेरे पेरेंट्स को मेरी प्रेग्नेंसी के बारे में नहीं पता था। उन्हें मैंने इसलिए नहीं बताया क्योंकि मैं जानती थी कि वो नाराज होंगे। सिर्फ कुछ दोस्त ही जानते थे।' 

 

सुसाइड करना चाहती थी एक्ट्रेस 

अनमोल आगे बताती हैं, 'ब्रेकअप के बाद मैं डिप्रेशन में आ गई थीं। मैं सुसाइड करना चाहती थी। जिस इंसान से मैंने प्यार किया उसने ही मुझे धोखा दिया। मैंने फिर बच्चे के बारे में सोचा और फैसला किया कि इस बच्चे के लिए मुझे जीना चाहिए।' एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'हिम्मत करके जब मां को अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में बताया तो वह काफी डर गई थी। उन्होंने मुझे अबाॅर्शन करवाने के लिए कहा लेकिन मैंने अपने फैसले पर कायम रहते हुए उन्हें कहा कि मैं आपसे पूछ नहीं रही बता रही हूं कि मैं प्रेग्नेंट हूं और बच्चे को रखूंगी।' 

PunjabKesari

एक्स बाॅयफ्रेंड ने दी थी गालियां

अनमोल कहती हैं, 'बाॅयफ्रेंड ने अबार्शन न करवाने पर मुझे खूब गालियां दी थी। उसने कहा कि उसके दोस्त उसे कह रहे हैं कि वह लड़की जान-बूझकर ऐसा कर रही है। वो किसी दिन तुम पर रेप का आरोप लगाएगी।' एक्ट्रेस ने कहा कि तब उन्होंने कह दिया था कि बच्चा रखने का फैसला उनका है। 

PunjabKesari

फिलहाल अनमोल बिन शादी किए सिंगल मदर बनकर खुश है। इस समय वह अपनी बहन के साथ नोएडा में रहती है। अनमोल कहती हैं कि उनकी बहन ने उनकी डिलिवरी के समय काफी मदद की थी। 

Related News