प्रवासी मजदूरों के मसीहा बने सोनू सूद लगातार मदद के लिए आगे आ रहे है। उन्होंने इस कोरोना काल में बहुत से मजदूरों को उनके घर पहुंचाया इतना ही नहीं सोनू सूद अभी भी जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं। मजदूरों को फ्लाइटस, ट्रेनों के माध्याम से घर पहुंचाने वाले सोनू सूद अब लोगों को रोजगार भी देगें। जी हां..बेरोजगारों को रोजगार दिलाने की पहल करने वाले सोनू सूद एक एप के जरिए जरूरतमंदों की मदद करेंगे।
इस एप के जरिए करेंगे मदद
इस एप का नाम है ,' प्रवासी रोजगार,' एप जिसके जरिए सोनू सूद लोगों को रोजगार दिलाएंगे। आपको बता दें कि सोनू सूद ने ये कोई पहली दफा लोगों की मदद नहीं की है बल्कि इससे पहले भी उन्होंने प्रवासी मजदूरों के लिए एक टोल फ्री नंबर जारी किया था ताकि प्रवासी मजदूरों को बिना किसी मुश्किल के मदद मिल सके।
ये एप उन लोगों के लिए काफी सहायक होगा जो इस कोरोना काल में बेरोजगार हो गए हैं। ये एप एक ऑनलाइन एप है जिसमें लोगों को मुफ्त रूप में नौकरी मिलेगी और तो और इस एप में सारे लिंक्स भी मौजूद है।
मैं अपनी तरफ से हर संभव प्रयास करूंगा : सोनू
इस एप को बनाने के लिए सोनू ने अपने एक इंजीनियर दोस्त की मदद भी ली है और सोनू सूद के अनुसार लोगों को रोजगार दिलाने का काम चाहे सरकार का हो लेकिन इसके लिए एक सोल्यूशन की जरूरत है और मैं इस एप से कोशिश करूंगा कि लोगों को उनके गांव में भी नौकरी के मौके उपलब्ध करवा सकूं और उनकी हर संभव मदद कर सकूं।
वहीं दूसरी तरफ खबरों की मानें तो सोनू सूद ने इस एप के लिए टॉप की संस्थाओं के साथ भी संपर्क किया है ताकि लोगों को रोजगार मिल सके। वहीं लोग भी सोनू सूद की इस मदद की बेहद तारीफ कर रहे हैं और उन्हें रियल हीरू मान रहे हैं।