बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने राष्ट्र को कोविड -19 से लड़ने में मदद करने के लिए अपनी अथक सेवा के साथ 2021 का नाम अपने नाम किया। वहीं, साल 2022 की शुरूआत में भी उन्होंने एक नेक पहल की, जिसके लिए लोग उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं। दरअसल, Nations Hero बन चुके सोनू सूद हाल ही में अपनी बहन मालविका सूद सच्चरी के साथ होमटाउन पंजाब, मोगा पहुंचे और वहां कि बेटियों के एक अनमोल तोहफा दिया।
1000 बेटियों को बांटी साइकिल
एक्टर ने मोगा दी धी (मोगा की बेटी) कैंपेन की शुरूआत करते हुए स्कूली छात्राओं और समाजसेवियों को 1000 साइकिल बांटी। उनके अभियान का फायदा मोगा के आसपास के करीब 40-45 गांवो के छात्रों को मिला।
'स्कूल और घर के बीच की दूरी वास्तव में लंबी है'
बेटियों के साथ-साथ एक्टर ने समाजसेवियों को भी साइकिल बांटी। एक्टर ने कहा, 'स्कूल और घर के बीच की दूरी वास्तव में लंबी है, जिससे छात्रों को भीषण ठंड में कक्षाओं में भाग लेना मुश्किल हो जाता है। समस्या को रोकने में उनकी मदद करने के लिए, हमारा उद्देश्य योग्य छात्राओं को प्रदान करना है। कक्षा 8वीं से 12वीं तक की साइकिलें। हम अपने अभियान के साथ ये साइकिल सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी देंगे।'
बहन भी करती हैं चैरिटी के काम
बता दें कि गवर्नमेंट स्कूल के टीचर्स ने जरूरतमंदों की पहचान की है, ताकि एक्टर उन्हें साइकिल बांट सके। सोनू सूद की बहन मालविका 'सूद चैरिटी फाउंडेशन' के साथ मिलकर काम करती हैं।