22 DECSUNDAY2024 4:50:15 PM
Nari

मैं नहीं चाहता मेरा बेटा सिंगर बने कम से कम भारत में तो नहीं : सोनू निगम

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 16 Nov, 2020 03:42 PM
मैं नहीं चाहता मेरा बेटा सिंगर बने कम से कम भारत में तो नहीं : सोनू निगम

सिंगर सोनू निगम अपने बयानों को लेकर चर्चा का विषय बने रहते हैं। बात चाहे बॉलीवुड इंडस्ट्री की हो या फिर अपनी राय रखने का सोनू निगम कभी भी पीछे नहीं हटते हैं हाल ही में सोनू निगम ने अपना सॉन्ग 'ईश्वर का वो सच्चा बंदा' गाना रिलीज किया है जिसे दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है। सोनू निगम अपने संगीत को लेकर तो सुर्खियों में आए ही रहते हैं लेकिन वहीं उन्होंने अपने बेटे और उसके प्रोफेशन को लेकर एक बयान दे दिया है। 

PunjabKesari

अपने बेटे को सिंगर नहीं बनाना चाहते सोनू निगम 

दरअसल सोनू निगम की मानें तो वह अपने बेटे को सिंगर नहीं बनाना चाहते हैं कम से कम भारत में तो नहीं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जब सोनू निगम से पूछा गया कि क्या उनका बेटा सिंगर बनना चाहता है तो उन्होंने इसके जवाब में कहा ,' सच कहूं तो मैं नहीं चाहता कि वह सिंगर बने कम से कम इस देश में नहीं। वैसे वह अब भारत में नहीं रहता है। वह दुबई में रहता है, मैंने उसे पहले ही भारत से निकाल दिया है।' 

मैं उसे नहीं बताना चाहता कि वो क्या करे 

PunjabKesari

सोनू निगम ने अपने इंटरव्यू में आगे कहा , ' फिलहाल मेरा बेटा यूएई का टॉप गेमर है। एक गेम है जिसका नाम फोर्टनाइट है और वह उसमें टॉप गेमर है। वह बहुत ही टैलेंटेड बच्चा है जिसमें बहुत क्वालिटी है। मैं उसे नहीं बताना चाहता कि उसे क्या करना है। देखते हैं कि वह खुद के लिए क्या करना चाहता है।'

आपको बता दें कि सोनू निगम ने इससे पहले सुशांत सिंह राजपूत केस में भी नेपोटिज्म का मुद्दा उठाया था। 

Related News