23 DECMONDAY2024 9:20:13 AM
Nari

रीतू कुमार के गाउन में Sobhita का स्टाइलिश अवतार! गिराईं हुस्न की बिजलियां

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 06 Nov, 2023 05:33 PM
रीतू कुमार के गाउन में Sobhita का स्टाइलिश अवतार! गिराईं हुस्न की बिजलियां

कुछ दिनों पहले फेमस बिजनेसमैन मुकेश अंबानी ने मुंबई में सबसे बड़ा मॉल जियो ववर्ल्ड प्लाजा की ओपनिंग की। इस दौरान कई सारे स्टार्स ने ना सिर्फ इवेंट में शिरकत की, बल्कि मशहूर डिजाइनर के लिए रैंप वॉक करके मॉल को प्रमोट  भी किया।

PunjabKesari

इस दौरान साउथ स्टार शोभिता धूलिपाला ने भी इवेंट में शिरकत की और मशहूर डिजाइनर रितु कुमार के लिए रैंप वॉक किया।

PunjabKesari

एक्ट्रेस ने डीप प्लंजिंग नेकलाइन वाले ग्रीन गाउन में वॉक किया। उन्होंने गले में हैवी चोकर पहना हुआ था। वहीं मेकअप की बात करें तो आंखों के नीचे हैवी काजल लगाकर उन्होंने dramatic look बनाया था। वहीं डबल- टोन्ड लिप, ब्लश, कंटूर और shimmery eyeshadow से अपना लुक कंप्लीट किया।

PunjabKesari

उन्होंने मेसी बन के साथ अपना लुक कंप्लीट किया था। कहना गलत नहीं होगा की उनका लुक लाजवाब देखा और लोग बस देखते रह गए।
PunjabKesari

Related News