गर्मियों के मौसम में बच्चों के कपड़े चुनना कोई आसान काम नहीं है, खासकर बेबी गर्ल्स के। इस मौसम में अपनी बेटी को ऐसे कपड़े पहनाइए जो आरामदायक, स्किन-फ्रेंडली और क्यूट हों। सही ड्रेस न सिर्फ उन्हें ठंडक देगी, बल्कि उनकी मुस्कान और स्टाइल को भी दोगुना कर देगी। चलिए आज हम आपको देते हैं छोटी बच्चियों के लिए बेस्ट समर ड्रेस आइडियाज।

कॉटन फ्रॉक
100% कॉटन की फ्रॉक गर्मियों के लिए सबसे बेस्ट रहती हैं, ये हल्की, नरम और स्किन-फ्रेंडली होती हैं। फूलों के प्रिंट, पोल्का डॉट्स या ऐनीमल प्रिंट्स वाली फ्रॉक में लड़कियां बहुत क्यूट लगती हैं।

स्लीवलेस ड्रेस
गर्मियों में पसीना रोकने के लिए स्लीवलेस (बिना बाजू) ड्रेसेज़ बहुत आरामदायक होती हैं। इन्हें पहनने से बच्ची को ठंडक महसूस होती है और लुक भी प्यारा लगता है।

रफल फ्रॉक या लेयर ड्रेस
रफल्स वाली फ्रॉक स्टाइलिश और ट्रेंडी होती हैं, इसे बर्थडे पार्टी, पिकनिक या किसी गेट-टुगेदर में पहनाई जा सकती है। इसमें हल्के पेस्टल कलर या फ्रूट प्रिंट्स बेहद पसंद किए जाते हैं।

डंगरी और टी-शर्ट सेट
सॉफ्ट डेनिम या कॉटन की डंगरी एक टी-शर्ट के साथ बहुत स्मार्ट लगती है, जो चलने-फिरने में आरामदायक और खेलने के लिए एकदम सही रहती है।

कॉटन जंपसूट
यह वन-पीस ड्रेस बहुत कंफर्टेबल होती है। इसके बटन या ज़िप्स से पहनना आसान होता है और स्टाइल भी मॉडर्न लगता है। इसमें पेस्टल या नेचुरल कलर ज्यादा अच्छे लगते हैं।

फ्लोरल कुर्ता और लेगिंग्स सेट
यह पारंपरिक लेकिन ठंडक देने वाला ऑप्शन। हल्के फैब्रिक वाला कुर्ता और स्ट्रेचेबल लेगिंग गर्मियों के लिए शानदार जोड़ी है।
इन बातों का भी रखें ध्यान
डार्क कलर से बचें, हल्के रंग (light colors) जैसे पीच, बेबी पिंक, स्काई ब्लू, येलो चुनें।
बहुत ज्यादा लेयरिंग या भारी एंब्रॉयडरी से बचें।
बच्ची के स्किन को हवा मिलती रहे, इस बात का ध्यान रखें।