26 NOVTUESDAY2024 6:00:23 AM
Nari

'गोटू कोला' की पत्तियों से तैयार 'Cica Cream' से मिलेगी बेदाग त्वचा

  • Edited By neetu,
  • Updated: 14 Oct, 2020 06:15 PM
'गोटू कोला' की पत्तियों से तैयार 'Cica Cream' से मिलेगी बेदाग त्वचा

महिलाएं स्किन केयर में अलग- अलग क्रीम व लोशन का इस्तेमाल करती है। ताकि त्वचा को गहराई से पोषण मिलने के साथ स्किन से जुड़ी परेशानियों से राहत मिल सके। बहुत- सी महिलाएं केमिकल्स की जगह घरेलू चीजों का इस्तेमाल करती है। ऐसे में अगर आप भी अपनी स्किन केयर के लिए घर से तैयार चीजों को इस्तेमाल करना पसंद करती है तो चलिए आज हम आपको गोटू कोला से क्रीम व जेल को लगाने के फायदों के बारे में बताते हैं...

PunjabKesari

क्‍या है गोटू काला?

यह एक औषधीय गुणों से भरी जड़ी- बूटी है। इसके पत्तों से तैयार होने वाली क्रीम को 'सिका क्रीम' कहते हैं। इसका वैज्ञानिक भाषा में 'सेंटेला आस्टीटिका' और साधारण भाषा में  'मण्डूकपर्णी' व जल ब्राह्मी' कहलाती है। 

​​गोटू कोला से तैयार सिका क्रीम लगाने के फायदे...

- नैचुरल होने के चलते यह क्रीम हर स्किन टाइप को आसानी से सूट करता है। 
- इसमें एंटी- इंफ्लेमेटरी, एंटी- वायरल गुण होने से यह स्किन में कोलेजन का उत्‍पादन बढ़ाकर चेहरे पर एजिंग के निशान कम करने में मदद करता है। ऐसे में त्वचा में कसाव आने से झुर्रियां दूर होती है। 
- इस क्रीम को स्ट्रेच मार्क्स पर लगाने से इसके निशान कम करने में फायदा मिलता है। 
- स्किन पर पड़े घाव के निशान कुछ दिनों में कम होने में मदद मिलती है।  

PunjabKesari
- यह मृत कोशिकाओं को गहराई से साफ कर नई कोशिकाओं को बनाने में मदद मिलती है। 
​- एक रिसर्च के अनुसार, स्किन पर पड़े टांके के निशान हटाने में गोटू कोला क्रीम को लगातार 6 से 8 हफ्तों तक दिन में 2 बार लगाने से निशान कम होने में मदद मिलती है। 
- दाग- धब्बे दूर हो चेहरा सुंदर, ग्लोइंग व मुलायम होता है। 
- त्वचा गहराई से नमी मिलने से ड्राई स्किन की परेशानी दूर होती है। 
 

Related News