04 NOVMONDAY2024 11:40:02 PM
Nari

शादी के बाद क्यों एक जैसे दिखने लगते हैं पति-पत्नी, वजह जान के रह जाएंगे हैरान!

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 24 Dec, 2022 01:29 PM
शादी के बाद क्यों एक जैसे दिखने लगते हैं पति-पत्नी, वजह जान के रह जाएंगे हैरान!

आपने अक्सर लोगों को ये कहते सुना होगा कि अपोजिट जेंडर एक-दूसरे को आकर्षित करते हैं पर हकीकत ये है कि हमारा दिल उसी को स्वीकार करता है, जो हमारे जैसा होता है, जिसकी हम से सोच मिलती है, जिसकी भावनाओं एक जैसी होती है। ये समानता वक्त के साथ बढ़ती जाती है और इसी के साथ दो लोगों के बीच का तालमेल भी। 

PunjabKesari

शादी के 25 साल बाद शादीशुदा कपल में आती है समानता

यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन में इस तथ्य को परखने के लिए एक प्रयोग भी किया गया है। साइकोलॉजिस्ट रॉबर्ट जाजोंक की निगरानी में हुए इस प्रयोग में कुछ जोड़ों से उनकी शादी के तुरंत बाद की और शादी के 25 साल बाद की तस्वीरें मांगी गईं। प्रयोग में पाया गया कि शादी के ठीक बाद की तस्वीरों में जहां जोड़े एक-दूसरे से काफी अलग नजर आ रहे थे ,वहीं शादी के 25 साल बाद उनमें काफी समानता आ चुकी थी। जिन तस्वीरों में ज्यादा समानता दिखी, उन जोड़ों से बातचीत में पता चला कि वे अपने वैवाहिक जीवन से बहुत खुश हैं और अपने पार्टनर के व्यवहार से पूरी तरह संतुष्ट भी।

PunjabKesari

लंबे समय तक साथ रहने के चलते पति-पत्नी बनते हैं एक- दूसरे की कॉपी

जाजोंक का कहना है कि लंबे समय तक एक साथ रहने वाले जोड़े काफी हद तक एक जैसे नजर आने लगते हैं क्योंकि वे एक-दूसरे के हाव-भाव को बहुत करीब से देखते हैं और धीरे-धीरे उसे कॉपी करने लग जाते हैं। जैसे, अगर आपका पार्टनर बहुत मजाकिया है और खुश रहता है, तो आप भी उसके साथ खुश रहते हैं। हंसते हैं, ऐसा में जैसी लकीरें उसके चेहरे पर बनती हैं, आपके चेहरे पर भी वैसी ही लकीरें बनती हैं। शोध में ये भी पाया गया कि कोई भी शख्स अपनी जैसी पर्सनैलिटी वाले शख्स का ओर ज्यादा आकर्षित होता है। जिसते बाद शोध में निष्कर्ष के तौर पर कहा गया है कि एक लंबे वक्त तक साथ रहने के बाद जोड़े एक जैसे शायद इसलिए दिखने लगते हैं क्योंकि वे पहले से ही किसी ना किसी रुप में एक जैसे होते हैं।
PunjabKesari

Related News