21 DECSATURDAY2024 12:49:36 PM
Nari

Kushal Punjabi के सुसाइड को लेकर शिल्पा और अपूर्व अग्निहोत्री ने बताया सच! कहा- ‘उसकी शादी टूटने का...'

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 03 May, 2023 03:33 PM
Kushal Punjabi के सुसाइड को लेकर शिल्पा और अपूर्व अग्निहोत्री ने बताया सच! कहा-  ‘उसकी शादी टूटने का...'


एक्टर कुशल पंजाबी की मौत के सदमे से आज भी उनके करीबी दोस्त उबर नहीं पाए हैं। 42 साल के कुशल ने 26 दिसंबर, 2019 को अपने मुंबई स्थित अपार्टमेंट में खुदकुशी कर ली थी। उनके करीब दोस्त शिल्पा अग्निहोत्री और अपूर्व अग्निहोत्री आज भी कुशल को भूल नहीं पाए हैं। हाल ही में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि मौत से एक रात पहले उनकी क्या बात हुई थी और किस चीज को लेकर एक्टर बेहद परेशान थे।

PunjabKesari

शादी टूटने को लेकर काफी परेशान थे कुशल

शिल्पा अग्निहोत्री और अपूर्व अग्निहोत्री ने हाल ही में सिद्धार्थ कनन के साथ इंटरव्यू में कुशल पंजाबी से जुड़ी कई सारी बातों का खुलासा किया। शिल्पा ने कहा , ‘कुशल पर उसकी शादी टूटने का बहुत बुरा असर पड़ा था। वह बहुत ज्यादा परेशान था। ये किसी के लिए भी बहुत बड़ी बात होती है जब वह अपने बच्चे से दूर हो जाता है। आज हम सभी पेरेंट्रस हैं और हम जानते हैं कि शादी के टूटने और अपने बच्चे से दूर होना क्या होता है। उसने हमें बताया था कि वह किस दर्द से गुजर रहा है, लेकिन वह इस तरह का कदम उठाएगा इस बारे में किसी ने सोचा नहीं था।‘

PunjabKesari

एक रात पहले हमारे साथ था

शिल्पा ने बताया, ‘कुशल सुसाइड वाली घटना से एक रात पहले हमारे साथ था और वह पूरी तरह से ठीक था' । वहीं अपूर्व ने कहना है कि, 'वो हांगकांग से शिल्पा के लिए गिफ्ट लाया था। ये बहुत ही दर्दनाक था। आज एक पल को भी सोच नहीं सकते हैं कि ऊपर से खुश दिखने वाले इंसान के अंदर क्या चल रहा है। यह अचानक लिया फैसला होता है और ऐसा तब होता है जब आपको लगने लगता है कि अब कुछ नहीं है। तुम बस चले आओ। कोई भी मुझे यहां नहीं चाहता, किसी को मेरी जरूरत नहीं है, ना ही कोई प्यार करता है।'
 

Related News