22 DECSUNDAY2024 6:39:54 PM
Nari

Ask Srk सेशन में फैंस के सवाल से हैरान हुए शाहरुख, यूजर्स बोले - 'तुम अपनी फिल्मों की टिकट...'

  • Edited By palak,
  • Updated: 13 Jul, 2023 06:55 PM
Ask Srk सेशन में फैंस के सवाल से हैरान हुए शाहरुख, यूजर्स बोले - 'तुम अपनी फिल्मों की टिकट...'

बॉलीवुड के किंग खान यानी की शाहरुख खान सुर्खियों में बनने का मौका नहीं छोड़ते। एक्टर की छोटी से पोस्ट भी फैंस के लिए गोसिप बन जाती है। इन दिनों किंग खान अपनी आने वाली फिल्म जवान की शूटिंग में व्यस्त हैं। जवान की कुछ झलक उन्होंने अपने फैंस के साथ भी शेयर की है। वहीं फिल्म से कुछ तस्वीरें साझा करने के बाद शाहरुख ने फैंस के साथ आस्क एसआरके सेशन रखा है। वहीं इस सैशन में फैंस ने कुछ ऐसे सवाल पूछ लिए जिसके बाद किंग खान खुद भी हैरान होते नजर आ रहे हैं....

किंग खान को चक्कर में डाल गया सवाल 

आस्क एसआरके सेशन में फैंस ने शाहरुख ने बहुत ही अजोबो-गरीब सवाल पूछे। एक फैन ने किंग खान को कहा - 'तुम क्या अपनी मूवी के टिकट खुद ही खरीद लेते है', इसका एक मजेदार अंदाज में जवाब देते हुए किंग खान ने कहा कि - 'तुम क्या अपने काम की सैलेरी खुद पे करते हो?'

 

वहीं एक फैन ने कहा कि - 'अगर आपके पास टाइम मशीन आए तो कहां जाओगे सबसे पहले?' इसका जवाब देते हुए शाहरुख बोले - 'भाई मशीन का पता नहीं अब तो शूटिंग पे आ गया।' 

एक ने पूछा कि - 'गुरु जी बारिश में जवान होते हो या नौजवान', इसका जवाब देते हुए किंग खान बोले - 'आपके सवाल से लग रहा है आप बारिश में विद्वान होते हो।' 

लूक पर पूछ डाला फैंस ने सवाल

वहीं मूवी से शाहरुख का लुक देखने के बाद भी फैंस ने उनसे सवाल करते दिख रहे हैं। एक यूजर ने पूछा कि - 'सर ये आप ही हो', इसके जवाब में किंग खान बोले - 'या तो मैं हूं या पिर मेरी मम्मी होंगी, हाहाहा।' 

इसके अलावा जवान के लुक के बाद एक फैन ने अपने बच्चे को डर के बारे में बताया उसने कहा कि - अब भी मेरा बच्चा जवान में आपके लुक को देख कर डर रहा है, फिर भी हम जवान देखने की तैयार कर रहे हैं, इसके जवाब में शाहरुख बोले - मुझे माफ कर देना, लेकिन फिल्म बिल्कुल भी डरावनी नहीं है, उसे फिल्म जरुर दिखाना है।'

कैमियो लुक में दिखेगी ये एक्ट्रेसेज 

फिल्म 'जवान' में कई सारी एक्ट्रेसेज के नाम सामने आ रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो दीपिका पादुकोण, कियारा अडवाणी के साथ कई सारी एक्ट्रेसेज कैमियो रोल में दिखेगी। वहीं फिल्म में शाहरुख के अपोजित नयनतारा लीड रोल में दिखने वाली हैं। यह फिल्म सितंबर में थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है।

PunjabKesari

Related News