29 DECSUNDAY2024 8:25:32 PM
Nari

शहनाज हुसैन से जानें कैसे रखें बदलते मौसम में स्किन का ख्याल

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 01 Mar, 2021 01:44 PM
शहनाज हुसैन से जानें कैसे रखें बदलते मौसम में स्किन का ख्याल

बदलते मौसम का सबसे अधिक असर आपकी त्वचा पर दिखाई देता है। मौसम के बदलने के कारण आपकी स्किन को भी कईं परेशानियों से गुजरना पड़ता है और स्किन के लिए भी अनेक समस्याएं खड़ी हो जाती हैं। अब गर्मियों का मौसम आ रहा है तो गर्म हवाएं चलेंगी जिससे स्किन पर जलन, डल स्किन की प्रॉब्लम होने लगेगी। इसलिए मौसम बदलने के साथ-साथ हमें अपनी स्किन केयर रूटीन को भी बदलना चाहिए ताकि हमारी स्किन भी ग्लोइंग और हेल्दी रह सके। वसंत ऋतु शुरू होते ही त्वचा रूखी तथा पपड़ीदार हो जाती है। इस मौसम में त्वचा में नमी की कमी की वजह से रूखे लाल चकत्ते भी पड़ जाते हैं।

PunjabKesari

अगर आपको भी स्किन पर ऐसी ही समस्या देखने को मिलती है तो शहनाज हुसैन से इसका इलाज भी जान लें। 

1. चकत्ते होने पर करें यह काम 

बदलते मौसम के कारण स्किन पर चकत्ते पड़ रहे हैं या स्किन लाल हो रही है तो आप केमिकल साबुन का इस्तेमाल बंद कर दें। साबुन की बजाय सुबह शाम क्लीनजर करें।

ये घरेलू नुस्खें भी अपनाएं

. त्वचा पर तिल के तेल से मालिश करें
. दूध में शहद की बूंदें डालकर त्वचा पर लगाकर इसे 10 से 15 मिनट तक लगा रहने दीजिए और बाद में पानी से चेहरा धो लें। 

ऑयली स्किन वाले करें ये काम 

बदलते मौसम में ऑयली स्किन वालों को भी काफी सारी समस्याएं आती हैं। बदलते मौसम में स्किन को हैल्दी रखने के लिए आप ये काम करें...

. 50 मिली लीटर गुलाब जल में एक चम्मच शुद्ध ग्लीसरीन मिलाएं। आप इसे एक बोतल में डालें और इसे अच्छे तरह से मिक्स करें अब आप इसे चेहरे पर लगा लें। इससे आपकी स्किन एकदम फ्रेश हो जाएगी 

शहद का लेप लगाएं

PunjabKesari

ऑयली स्किन वाले शहद का लेप भी लगाएं। इससे आपकी स्किन एक दम मुलायम व कोमल हो जाएगी। शहद के लेप को आप 15 मिनट के लिए लगाएं। इससे स्किन हेल्दी रहेगी। लाल चकत्ते भी कम होंगे। 

चंदन पेस्ट का ऐसे करें उपयोग

त्वचा की खाज, खुजली तथा फुंसियो में चंदन पेस्ट का पेस्ट काफी कारगर है। चंदन पेस्ट में थोड़ा सा गुलाब जल मिलाकर उसे प्रभावित त्वचा पर लगाकर करीब 30 मिनट के बाद ताजे पानी से चेहरा धो लें। वहीं अगर आपकी स्किन पर गर्मियों में जलन होती है या बालों में रूसी है तो आप चंदन तेल के दो या तीन बूंदों को 50 मिलीलीटर गुलाब जल में मिलाइए और इसे प्रभावित स्थान पर लगाइए। इससे गर्मी की जलन तथा बालों में रूसी की समस्या को निपटने में मदद मिलती है।

नींबू की पत्तियों से बना पेस्ट

नींबू आपकी स्किन की बहुत सारी समस्या का हल करता है। बदलते मौसम में भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको इसकी पेस्ट लगानी है। 

ऐसे बनाएं पेस्ट 

PunjabKesari

नींबू की पत्तियों को 4 कप पानी में हल्की आंच पर 1 घंटा उबालें। इस मिश्रण को टाइट जार में रातभर रहने दें। अब अगली सुबह इस मिश्रण से पानी निचोड़ कर पत्तियों का पेस्ट बना लीजिए तथा इस पेस्ट को प्रभावित त्वचा पर लगा लीजिए।

मुल्तानी मिट्टी पेस्ट

गर्मियों के कारण त्वचा पर होने वाली खारिश का इलाज आप मुल्तानी मिट्टी के साथ कर सकते हैं। इस प्रकार बनाएं इसकी पेस्ट 

. 1 चम्मच मुलतानी मिप्ती को गुलाब जल में मिलाएं
. इसे अच्छे से मिक्स करें
. पेस्ट को प्रभावित स्थान पर लगाएं और 15 से 20 मिनट के बाद धो दें

इसके साथ ही अगर खुजली के साथ-साथ फोड़े फुंसियां भी हैं तो इसके लिए आप एक अन्य पेस्ट भी बना सकते हैं

. इसके लिए बायोकाबोर्नेट सोडा
. मुलतानी मिट्टी
. गुलाब जल को एक साथ मिक्स करें
. अब इसका पैक बना लें और प्रभावित क्षेत्र पर लगाएं
. 10 मिनट के लिए इसे लगा रहने दें फिर आप चेहरा धो लें

इससे आपकी स्किन को काफी राहत मिलेगी और इन नुस्खों से स्किन भी हैल्दी रहेगी। 

Related News