चॉकलेट खाने के भी कई लोग शोकिन होते हैं। यह स्वाद होने के साथ-साथ सेहत और त्वचा के लिए भी बहुत ही फायदेमंद होती है। इसमें पाए जाने वाले पोषक तत्व त्वचा को पोषक तत्व देने में सहायता करते हैं। चॉकलेट फेस मास्क से आपकी त्वचा पर इंस्टेंट ग्लो आता है। आप इसे अपनी स्किन केयर रुटीन में शामिल कर सकते हैं। चॉकलेट में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं। तो चलिए जनिए जानते हैं कि आप कैसे चॉकलेट फेस मास्क चेहरे पर इस्तेमाल कर सकते हैं...
शहनाज हुसैन ने बताए चॉकलेट के फायदे
ब्यूटी क्वीन शहनाज हुसैन के मुताबिक, डार्क चॉकलेट में कोको की मात्रा बहुत अधिक पाई जाती है। यह आपकी त्वचा के लिए बहुत ही आवश्यक होती है। चॉकलेट में एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं जिससे एजिंग की समस्याएं धीमी होती हैं। इसके अलावा यह त्वचा को पोषण देने, मुलायम और चिकनी बनाने में भी सहायता करता है। थकान के कारण यदि आपकी स्किन बेजान होती है तो आप चॉकलेट फेस मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं। चॉकलेट आपके चेहरे को आराम देने में सहायता करती है।
ऑयली स्किन के लिए फेसमास्क
आप ऑयली स्किन के लिए चॉकलेट फेसमास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं। चॉकलेट से आपकी ऑयली त्वचा भी कम हो जाएगी और त्वचा पर निखार भी आएगा। आप चॉकलेट मास्क में केला भी मैश करके मिला सकते हैं। केले में पाए जाने वाले एंजाइम त्वचा के डेड सेल को ढीला करने में और उन्हें हटाने में सहायता करते हैं। इसके अलावा यह टैन भी दूर करने में मदद करता है।
कैसे बनाएं?
सामग्री
मुल्तानी मिट्टी - 1 चम्मच
गुलाब जल - 3 चम्मच
केला - 1
चॉकलेट या कोको पाउडर - 2 चम्मच
इस्तेमाल करने की विधि
. सबसे पहले आप एक बाउल में चॉकलेट, मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल को मिलाएं।
. फिर इन तीनों चीजों को मिक्स करके पेस्ट बना लें।
. इसके बाद केले को मैश करें।
. केले को मिश्रण में मिलाएं।
. सारी चीजों को मिक्स करके पैक चेहरे पर लगाएं।
. 15-20 मिनट के बाद चेहरा सादे पानी से धो लें।
ड्राई स्किन के लिए मास्क
आप ड्राई स्किन से राहत पाने के लिए चॉकलेट फेस मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं।
कैसे बनाएं?
सामग्री
कोको पाउडर - 1 चम्मच
अखरोट का पाउडर - 2 चम्मच
दूध - 3 चम्मच
नारियल का तेल - 1 चम्मच
इस्तेमाल करने की विधि
. सबसे पहले एक बाउल में यह सारे चीजें मिलाएं।
. इन्हें अच्छे से मिलाएं। फिर अपने चेहरे पर लगाएं।
. आप फेस पैक को अपने आंख और होंठों पर न लगाएं।
. फेस पैक लगाने के बाद 15 मिनट के लिए चेहरा ऐसे ही छोड़ दें।
. तय समय के बाद चेहरा सादे पानी से धो लें।
हर तरह की स्किन के लिए फेस मास्क
यह फेस मास्क हर तरह की स्किन के लिए अच्छा है। आप इसे चेहरे पर इस्तेमाल करते हैं।
कैसे बनाएं?
सामग्री
कोको पाउडर - 2 चम्मच
ओट्स - 2 चम्मच
अंडा - 1
शहद - 1 चम्मच
दही - 1 चम्मच
इस्तेमाल करने की विधि
. सबसे पहले आप कोको पाउडर, ओट्स, अंडा और शहद किसी बाउल में मिलाएं।
. इसके बाद इन सारी सामग्रियों को अच्छे से मिला लें।
. फिर इसमें दही मिलाएं ।
. इन सारी सामग्रियों को मिक्स करें।
. 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं।
. तय समय के बाद चेहरा सादे पानी से धो लें।