22 DECSUNDAY2024 8:35:05 PM
Nari

कंगना के खिलाफ बोलना शबाना को पड़ा भारी, बहन रंगोली ने किए ये 6 सवाल

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 07 Oct, 2020 05:52 PM
कंगना के खिलाफ बोलना शबाना को पड़ा भारी, बहन रंगोली ने किए ये 6 सवाल

सुशांत केस में एक्ट्रेस कंगना रनौत बिना किसी की परवाह किए अपना पक्ष रख रही हैं। हालांकि उनके इस तरह के बयान एक तरफ जहां कुछ एक्टर्स को सही लगे रहे हैं वहीं कुछ कंगना को गलत ठहरा रहे हैं। वहीं बीते दिन शबाना आजमी ने कंगना रनौत को एक नसीहत दे डाली। जो कंगना की बहन रंगोल चंदेल को पसंद नहीं आई। जिसके बाद रंगोली ने शबाना आजमी से 6 सवाल पूछे। 

PunjabKesari

रंगोली ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शबाना आजमी को टैग करते हुए एक पोस्ट शेयर की है। जिसमें रंगोली ने लिखा, 'यहां सामने आया सुसाइड गिरोह ... प्रिय शबाना जी, आपके और आपके पति के लिए कुछ सवाल हैं। आप दोनों अपने अभिनय और शायरी तक सीमित क्यों नहीं रहते? क्यों आप लोग भारत विरोधी राजनीति में भाग लेते हैं? सुर्खियों में बने रहने के लिए? या आप कुछ मुद्दों के बारे में सोचते है? यदि आपका एंटी-इंडिया एजेंडा असली है तो कंगना के भारत के समर्थक में एजेंडे वास्तविक क्यों नहीं हो सकते? क्यों उसके लिए अलग नियम और आपके लिए अलग?' 

PunjabKesari

गौरतलब है कि शबाना आजमी ने एक वेबसाइट के साथ बातचीत में कंगना को अपने निशाने पर लेते हुए कहा था, 'कंगना ने जो भी फिल्म इंडस्ट्री पर बोला है वह बहुत ही अपमानजनक है। हमें इस बात की तो खुशी है कि कंगना ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को एक तरीके से नारीवाद सिखाया है और मैं इससे खुश हूं लेकिन शायद कंगना को इस बात का भी डर है कि वह एक दिन सुर्खियों में नहीं रहेंगी।'

PunjabKesari

Related News