13 JANTUESDAY2026 5:33:10 AM
Nari

कृति सेनन के जीजे ने अपनी शादी में पहनी बेहद महंगी घड़ी, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 12 Jan, 2026 04:03 PM
कृति सेनन के जीजे ने अपनी शादी में पहनी बेहद महंगी घड़ी, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

नारी डेस्क: सेलिब्रिटी शादियों में अक्सर शानदार आउटफिट्स चर्चा में बने रहते हैं , लेकिन उदयपुर में नए शादीशुदा जोड़े स्टेबिन बेन और नूपुर सैनन की सपनों जैसी क्रिश्चियन शादी में, दूल्हे की कलाई ने चुपचाप सुर्खियां बटोरीं। जहां कपल की दिल को छू लेने वाली कसमें और शादी के यादगार पल लोगों का दिल जीत रहे हैं, वहीं स्टेबिन की बेहद महंगी लग्जरी घड़ी पर भी नजर डालें जो सेरेमनी के सबसे खास एलिमेंट्स में से एक थी।
PunjabKesari

दूल्हे के तौर पर स्टेबिन एक क्रिस्प डेज़ी-व्हाइट टक्सीडो में बहुत शार्प लग रहे थे, जिसमें एक वेस्टकोट क्रिस्प व्हाइट शर्ट, स्टाइलिश ब्लेज़र और मैचिंग ट्राउजर में काफी हैंडसम लग रहे थे । उन्होंने इस क्लासिक लुक को एक नीट बो टाई, अपने सिग्नेचर ब्लैक चश्मे और बाएं कान में एक डायमंड स्टड के साथ पूरा किया लेकिन असली शोस्टॉपर उनकी घड़ी थी। इंस्टाग्राम वॉच-स्पॉटिंग पेज Insanely Luxurious Indians के अनुसार, स्टेबिन ने बेहद दुर्लभ पाटेक फिलिप नॉटिलस 5711/112P पहनी थी, जो एक सपनों की घड़ी है।

PunjabKesari
प्लैटिनम से बनी इस 40 mm घड़ी में एक शानदार रूबी-सेट ऑक्टागोनल बेज़ल, रूबी आवर मार्कर वाला एक रिफाइंड ग्रे डायल, चमकदार सुइयां और एक हाई-एंड ऑटोमैटिक मूवमेंट है। हालांकि घड़ी की आधिकारिक कीमत कन्फर्म नहीं है, लेकिन इसकी मार्केट कीमत लगभग ₹9 करोड़ है। स्टेबिन बेन और नुपुर सैनन ने 10 जनवरी, 2026 को उदयपुर में करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में एक क्रिश्चियन सेरेमनी में शादी कर ली। इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की पहली तस्वीरें शेयर करते हुए कपल ने लिखा- "मैंने किया। मैं करता हूं। मैं करूंगा। हमेशा और हमेशा के लिए।" इन तस्वीरों में एक प्यारा सा किस और इमोशनल आइल मोमेंट्स शामिल थे, जो जल्दी ही वायरल हो गए। कृति सेनन की बहन और एक्ट्रेस नूपुर एक खूबसूरत सफेद लेस गाउन में क्लासिक दुल्हन लग रही थीं। उनकी ड्रेस में ऑफ-शोल्डर नेकलाइन, फिटेड बॉडी और ट्रम्पेट-स्टाइल फ्लेयर था जो उनके चलने पर बहुत खूबसूरती से लहरा रहा था।
 

Related News