11 JANSUNDAY2026 7:36:48 AM
Nari

चोरी-छुपे शुरू हुई दोस्ती, फिर बदल गई प्यार में: पढ़ें कृति सेनन की फैमिली स्टोरी और करियर

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 10 Jan, 2026 06:11 PM
चोरी-छुपे शुरू हुई दोस्ती, फिर बदल गई प्यार में: पढ़ें कृति सेनन की फैमिली स्टोरी और करियर

नारी डेस्क: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कृति सेनन इस समय अपनी बहन नुपूर सेनन की शादी का जश्न उदयपुर में एंजॉय कर रही हैं। शादी की रस्में और संगीत सेरेमनी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। हालांकि नुपूर की पहचान अभी भी कई लोगों के लिए उनकी बहन कृति के नाम से जुड़ी है, लेकिन नुपूर हमेशा से चाहती थीं कि उन्हें खुद के नाम और टैलेंट से पहचाना जाए, न कि किसी और की फेम के कारण।

फैमिली बैकग्राउंड

दिल्ली में जन्मीं सेनन सिस्टर्स के पिता राहुल सेनन चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं और उनकी मां गीता सेनन दिल्ली यूनिवर्सिटी में एसोसिएट प्रोफेसर हैं। जहां कृति का शौक एक्टिंग में था, वहीं नुपूर बचपन से सिंगिंग में रुचि रखती थीं।

नुपूर सेनन का करियर

नुपूर ने अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत 2015 में गाने "बेकरार करके" से की, जिसे उन्होंने यूट्यूब पर शेयर किया। इसके बाद उन्हें इंडस्ट्री में पहचान मिली और उन्होंने कई हिट गाने दिए, जैसे "तेरी गलियां", "हवाएं", और 2019 में अक्षय कुमार के साथ 'फिलहाल'। इसके अलावा, नुपूर ने फेमस सिंगर स्टेबिन बेन के साथ कई प्रोजेक्ट्स किए, जिससे दोनों के बीच न सिर्फ दोस्ती हुई बल्कि प्यार भी पनपा। अब दोनों उदयपुर में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।

सोशल मीडिया पर धूम

नुपूर और कृति की संगीत और हल्दी सेरेमनी के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। कृति ने भी अपनी बहन के लिए शानदार डांस परफॉर्मेंस दी, जो फैंस के बीच खूब पसंद की जा रही है। कृति और नुपूर दोनों ही अपने-अपने क्षेत्र में टैलेंटेड हैं। जहां कृति बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस हैं, वहीं नुपूर ने सिंगिंग और मॉडलिंग के जरिए खुद की अलग पहचान बनाई है। अब नुपूर और स्टेबिन बेन की शादी के जश्न में दोनों फैमिली और फैंस की खुशियों का माहौल बना हुआ है।
 

Related News