23 DECMONDAY2024 7:53:14 AM
Nari

'शर्म कर तू मुस्लिम है...' बप्पा की तस्वीर शेयर करने पर ट्रोल हुई सारा

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 07 Sep, 2024 06:04 PM
'शर्म कर तू मुस्लिम है...' बप्पा की तस्वीर शेयर करने पर ट्रोल हुई सारा

नारी डेस्क:  बॉलीवुड दिवा सारा अली खान ने गणेश उत्सव के शुभ अवसर पर बप्पा को घर लाने की तस्वीरें साझा की हैं। हालांकि  हिंदू रीति-रिवाजों को निभाने के लिए नेटिज़न्स द्वारा उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। सारा ने गणपति की एक खूबसूरत मूर्ति के साथ अपनी तस्वीरें साझा की हैं, जिसे लेकर उन्हे तरह-तरह की बातें सुनने को मिल रही है। 

PunjabKesari
सारा ने अपने पोस्ट में लिखा- "हैप्पी गणेश चतुर्थी... बप्पा हम सभी के लिए केवल खुशी और शांति लाएं"। इस दौरान वह नारंगी रंग के एथनिक सूट में बेहद प्यारी लग रही हैं। कुछ लोगों को यह पोस्ट पसंद नहीं आया। एक यूजर ने लिखा-  "बॉलीवुड की सबसे धर्मनिरपेक्ष नायिका"। अन्य ने लिखा- "हम उसे मुस्लिम नहीं मानते..इनका बस नाम मुस्लिम है..."।

PunjabKesari

एक यूजर ने लिखा- "शर्म कर तू मुस्लिम है"। वहीं किसी और ने लिखा- "तुम्हारा फतवा निकल जाएगा"। इससे पहले भी सारा मंदिर जाने को लेकर लोगों के निशाने पर आ चुकी है। ऐसे में उन्होंने कहा था- …मैं अपने काम को काफी सीरियल से लेती हूं, मैं लोगों के लिए, आपके लिए काम करती हूं। मुझे बहुत बुरा लगेगा अगर आप लोग मुझे पसंद नहीं करते हैं तो .” ।

PunjabKesari
सारा ने कहा था कि-  मैं अजमेर शरीफ उसी भक्ति के साथ जाती हूं जिस भक्ति के साथ मैं बंगला साहिब या महाकाल जाती हूं और मैं इसी तरह आगे भी जाती रहूंगी। लोग जो चाहें कह सकते हैं, मुझे कोई समस्या नहीं है। अगर किसी जगह जाने से आपको अच्छी एनर्जी आती है तो वहां जरूर जाना चाहिए. मैं ऊर्जा में विश्वास करती हूं.”। 
 

Related News