22 DECSUNDAY2024 10:21:59 PM
Nari

यौन शोषण का शिकार हुई थी बिग बाॅस की यह कंटेस्टेंट, बोलीं- धमकी देकर चुप करवाया

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 21 Sep, 2020 12:52 PM
यौन शोषण का शिकार हुई थी बिग बाॅस की यह कंटेस्टेंट, बोलीं- धमकी देकर चुप करवाया

बाॅलीवुड इंडस्ट्री में इस समय नेपोटिज्म और ड्रग्स मामले को लेकर माहौल गर्माया हुआ है। हाल ही में हिंदी सिनेमा के मशहूर निर्माता-निर्देशक अनुराग कश्यप पर एक्ट्रेस पायल घोष ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। हालांकि अनुराग ने पायल के लगाए आरोपों को झूठ बताया है। अब इसी बीच बिग बाॅस 6 की कंटेस्टेंट रही सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट सपना भवनानी ने खुलासा किया है कि वह भी यौन शौषण का शिकार हो चुकी है।

सपना भवनानी ने ट्विटर पर ट्वीट कर इस घटना का के बारे में बताया है। सपना ने ट्वीट कर लिखा, 'सुबह-सुबह #कश्मीर और #MeToo ट्रेंड कर रहा है। रेखा शर्मा मुझे लगता है कि मैं एक ऐसे व्यक्ति के खिलाफ आधिकारिक शिकायत दर्ज करने के लिए तैयार हूं, जिसने मेरा शारीरिक, मानसिक और यौन शोषण किया और फिर मुझे धमकी देकर चुप कराने की कोशिश की...मुझे प्रक्रिया कैसे शुरू करनी चाहिए।' 

 

सपना के इस ट्वीट के बाद महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने अपना जवाब दिया। उन्होंने सपना को रिप्लाई करते हुए लिखा, 'आप मुझे विस्तृत शिकायत ncw@nic.in पर भेज सकते हैं या ncw.nic.in पर जाकर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर सकते हैं।'

 

इसके बाद सपना ने आगे लिखा, 'धन्यवाद मैम। मैं अपनी कहानी के साथ इतना चुप रही कि मैं भूल गई कि मेरे पास भी आवाज है।' 

 

हालांकि सपना ने अपने ट्वीट में उनके साथ ऐसा दुर्व्यवहार करने वाले शख्स का नाम नहीं लिखा है। सपना के इस ट्वीट के बाद उनके फैंस के बीच हलचल मच गई है। हर कोई ये जानना चाहता है कि उनके साथ एसा बर्ताव किसने किया है। 

Related News