23 DECMONDAY2024 5:07:25 PM
Nari

इस दिन है साल 2024 की पहली एकादशी, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त

  • Edited By palak,
  • Updated: 03 Jan, 2024 05:55 PM
इस दिन है साल 2024 की पहली एकादशी, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त

हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का खास महत्व बताया गया है। एकादशी तिथि भगवान विष्णु की प्रिय होती है। मान्यताओं के अनुसार, जो भी एकादशी का व्रत पूरे विधि-विधान के साथ करता है श्री हरि उनके सभी कष्ट हर लेते हैं। भगवान विष्णु की कृपा पाने के लिए एकादशी का व्रत भी बहुत ही शुभ माना जाता है। शास्त्रों की मानें तो इस व्रत को सबसे बड़ा व्रत माना जाता है। साल 2024 की पहली एकादशी कब है आज आपको इस बारे में बताएंगे। आइए जानते हैं...

7 जनवरी को आएगी पहली एकादशी तिथि 

साल 2024 की पहली एकादशी यानी की सफला एकादशी 7 जनवरी 2024 को मनाई जाएगी। यह एकादशी सारे कष्टों को हरने वाली मानी जाती है। यह भगवान विष्णु को अति प्रिय है। भगवान विष्णु का यदि आप आशीर्वाद लेना चाहते हैं तो यह व्रत पूरी श्रद्धा के साथ करें। 

PunjabKesari

एकादशी का शुभ मुहूर्त 

पंचागों के अनुसार, एकादशी तिथि 7 जनवरी 2024 को रात 12:41 पर शुरु होगी और इसका समापन अगले दिन 8 जनवरी सोमवार रात 12:46 पर होगा। ऐसे में उदयातिथि की मानें तो एकादशी के व्रत पारण का समय 08 जनवरी सोमवार सुबह 07:15 से लेकर 09:20 तक रहेगा। इस समय में आप एकादशी का व्रत कभी भी खोल सकते हैं। 

इस बात का रखें ध्यान 

. पुराणों के अनुसार, सफला एकादशी का व्रत जो भी भक्त पूरे विधि-विधान से रखते हैं उन पर भगवान नारायण की कृपा बनी रहती है। 

. एकादशी के व्रत वाले दिन आप फलाहार चीजों का सेवन करें। इस दिन अन्न बिल्कुल भी न खाएं। 

PunjabKesari

. इस दिन विष्णु सहस्ननाम का पाठ करें। संध्या काल के समय जब सूर्यास्त हो जाए तो तुलसी के पास घी का दीप जलाएं। 

. इस दिन चावल बिल्कुल भी न खाएं। इससे व्रत पूरा नहीं माना जाएगा। 

PunjabKesari


 

Related News