23 DECMONDAY2024 7:29:07 AM
Nari

सना खान की शादी को हुआ 1 महीना, पति से मिला बेहद खास तौहफा

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 22 Dec, 2020 06:14 PM
सना खान की शादी को हुआ 1 महीना, पति से मिला बेहद खास तौहफा

एक्ट्रेस सना खान इंडस्ट्री छोड़ने के बाद और शादी के बाद लगातार सुर्खियों में छाई हुई हैं। वह आए दिन अपने शौहर के साथ तस्वीरें और शादी को लेकर कईं खुलासे कर रही हैं। हाल ही में सना के निकाह को एक महीना पूरे होने के बाद उनके पति अनस सैयद ने उन्हें बेहद ही खास तोहफा दिया।

सना ने फैंस के साथ शेयर किया खास गिफ्ट

PunjabKesari
सना खान ने अपने चाहने वालों के साथ भी इस गिफ्ट को शेयर किया है। दरअसल सना के पति अनस ने उऩ्हें इस खास मौके पर फोन गिफ्ट किया है। जिसकी तस्वीर सना ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है और इसके साथ शौहर को इसके लिए धन्यावाद कहा है। गिफ्ट फैंस के साथ शेयर करते हुए सना ने इसके साथ एक कैप्शन भी लिखा है। सना ने लिखा थैंक यू, अनस सैयद शादी के एक महीने पूरे हो गए मेरा गिफ्ट तुम्हारे लिए उधार है। ठीक है।

सना ने शेयर किया वीडियो

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Saiyad Sana Khan (@sanakhaan21)

इसके साथ सना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी शेयर की है और इसके कैप्शन में लिखा है पिछले महीने इसी दिन मैंने कुबूल है कहा था आज एक महीना पूरा हो गया है। बस ऐसे ही हंसते-हंसते पूरी जिंदगी निकल जाए। मैंने पहली बार अपनी जिंदगी का सबसे अच्छा फैसला लिया। यह दुपट्टा मेरी सासू मां ने मेरे लिए बनाया है।

शादी को लेकर बोलीं थी सना

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Saiyad Sana Khan (@sanakhaan21)


आपको बता दें कि इससे पहले सना ने अनस संग शादी को लेकर बात करते हुए अपने एक इंटरव्यू में कहा था अनस के साथ शादी करने का मेरा फैसला एक दिन का लिया हुआ नहीं था। मैंने ऐसा आदमी पाने के लिए वर्षों अल्लाह से मन्नत मांगी थी। उनकी सबसे अच्छी चीज मुझे ये लगती है कि वे शरीफ हैं और उनमें हया है। वो जजमेंटल नहीं हैं।

Related News