23 DECMONDAY2024 1:16:23 AM
Nari

बिग- बॉस के भी सिर चढ़ा World Cup का फीवर, दंबग खान ने लगाए जमकर छक्के- चौके

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 19 Nov, 2023 01:20 PM
बिग- बॉस के भी सिर चढ़ा World Cup का फीवर, दंबग खान ने लगाए जमकर छक्के- चौके

इस समय पूरे देश की नजरें आज होने वाले इंडिया- ऑस्ट्रेलिया में बीच होने वाले world cup finale पर हैं। लोगों को भारत से बहुत ज्यादा उम्मीदें हैं और  world cup का क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है। तो बिग- बॉस कैसे पीछे रह सकता है। टीवी का सबसे controversial reality show बिग- बॉस कैसा पीछे रह सकते थे? उनके सिर पर भी  world cup का फीवर चढ़ गया है, जो हाल ही के वीकेंड के वार एपिसोड में देखने को मिला। इस बार सलमान खान ने सारे contestants की क्लास लगाने के अलावा उनके साथ खूब मस्ती भी की। वीकेंड के वार एपिसोड में सलमान खान ने सभी मेल कंटेस्टेंट्स के साथ शो में क्रिकेट खेला। सलमान खान ने बिग- बॉस में अपनी शानदार बल्लेबाजी से सब को हैरान कर दिया। दंबग खान ने जमकर छक्के- चौके लगाए। 

PunjabKesari

सलमान खान ने की घरवालों के साथ मस्ती

सलमान समेत घरवालों ने कुल 18 गेंदों में 54 रन बनाए। इसी के साथ सलमान ने घरवालों को गुड न्यूज दी कि अब घर का किचन 54 घंटों के लिए नॉनस्टॉप खुला रहेगा। इस दौरान सलमान खान ने घरवालों से कहा- आपके घर का किचन आपके खेल के बदौलत नहीं, बल्कि इंडियन क्रिकेट टीम की शानदार परफॉर्मेंस की खुशी में खोला गया है। सलमान ने घरवालों को बताया कि इंडियन क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप 2023 के फिनाले में है और इस बार वर्ल्ड कप तो हमारे पास ही आएगा। सलमान और बिग- बॉस के सभी कंटेस्टेंट्स में इंडियन क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप फाइनल के लिए अपनी गुड विशेज भी दीं। इसी के साथ सभी घरवालों ने शो में बुलंद आवाज से इंडिया.....इंडिया के नारे लगाकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। वीकेंड का वार एपिसोड कुल मिलाकर काफी एंटरटेनिंग रहा। इस बार सलमान ने सभी घरवालों को शांति से समझाया और उन्हें गेम पर फोकस करने की सलाह ही।

PunjabKesari

Related News