14 JANWEDNESDAY2026 11:09:38 AM
Nari

कृति सेनन की बहन की  रिसेप्शन में सज-धज कर पहुंचे सितारे,  सलमान खान ने लूट ली महफिल

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 14 Jan, 2026 09:40 AM
कृति सेनन की बहन की  रिसेप्शन में सज-धज कर पहुंचे सितारे,  सलमान खान ने लूट ली महफिल

नारी डेस्क:  सलमान खान ने सिंगर स्टेबिन बेन और एक्टर नूपुर सैनन के वेडिंग रिसेप्शन में चार चांद लगा दिए, जो मंगलवार रात मुंबई में हुआ। इस इवेंट में कई फिल्म और टीवी सितारों ने शिरकत की, जिससे यह एक शानदार शाम बन गई। सलमान स्टाइल में वेन्यू पर पहुंचे और यह सुनिश्चित किया कि सभी की निगाहें उन पर हों। जैसे ही उन्होंने एंट्री की, नवविवाहित जोड़े ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। स्टेबिन बेन सलमान को ग्रीट करते और सम्मान में उनके सामने सिर झुकाते हुए दिखे।

PunjabKesari
सलमान ने कपल को ग्रीट किया और कैमरों के लिए मुस्कुराते हुए उनके साथ तस्वीरें खिंचवाईं। 'बॉडीगार्ड' एक्टर नीले सूट में बहुत अच्छे लग रहे थे। उन्होंने कपल के साथ कुछ समय बिताया और रेड कार्पेट पर उनके साथ बातचीत करते और पोज़ देते हुए दिखे। अपने रिसेप्शन के लिए, नूपुर सैनन ने फाइन डिटेलिंग वाला गहरा मैरून ऑफ-शोल्डर गाउन पहना था। उन्होंने अपने लुक को ज्वेलरी और मैचिंग एक्सेसरीज़ के साथ पूरा किया। स्टेबिन बेन ने शाम के लिए एक चमकदार काली शेरवानी चुनी। कपल फोटोग्राफर्स के लिए एक साथ पोज़ देते हुए खुश दिख रहा था।

PunjabKesari
नूपुर की बहन, एक्ट्रेस कृति सैनन भी रिसेप्शन में मौजूद थीं। एक्ट्रेस ने अपने लुक से सबका ध्यान खींचा। अपनी बहन के खास दिन के लिए, कृति ने स्लीवलेस ब्लाउज के साथ ऑलिव-ग्रीन साड़ी पहनी। कृति ने अपना लुक सिंपल रखा और कम ज्वेलरी पहनी। रिसेप्शन में कई अन्य सितारे भी देखे गए। रमेश तुरानी, ​​करिश्मा तन्ना, आनंद एल राय, अर्जुन बिजलानी और अन्य हस्तियों ने समारोह में भाग लिया और जोड़े को शुभकामनाएं दीं। स्टेबिन बेन और नुपुर सेनन की शादी 11 जनवरी, 2026 को हुई थी। उनकी शादी में दिनेश विजान, वरुण शर्मा, मौनी रॉय, रोहित धवन, दिशा पटानी, मनीष मल्होत्रा, तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा सहित कई बॉलीवुड और टेलीविजन हस्तियां शामिल हुईं।

Related News