29 APRMONDAY2024 2:24:30 PM
Nari

इस बार फैशन में छाए रहेंगे ये Groom पगड़ी डिजाइन

  • Updated: 05 Apr, 2018 02:46 PM
इस बार फैशन में छाए रहेंगे ये Groom पगड़ी डिजाइन

शादी की बात हो तो हर किसी का ध्यान ब्राइडल ट्रेंड की तरफ जाता है। डिजाइनर आउटफिट्स, फुटवियर,कलीरे, ज्वैलरी और न जानें कौन-कौन से नए फैशन ट्रेंड फॉलो करने के लिए होने वाली दूल्हन को सलाह दी जाती है। इन सबके बीच अगर दूल्हे की बात की जाए तो वो भी फैशन के मामले में खुद को कम नहीं समझता। आखिर शादी का दिन भी उसकी जिंदगी के बहुत खास होता है। इस दिन दूल्हन अगर किसी रानी की तरह सजती-संवरती हैं तो दूल्हा भी खुद को महाराजा की तरह महसूस करता है। दूल्हे के साथ-साथ उसके संगे-संबंधी बड़ी शान के साथ सिर पर पगड़ी या फिर साफा पहने हुए दूल्हन को ब्याहने के लिए आते हैं। हमारे देश में पगड़ी को मान और इज्जत की निशानी माना जाता है।  
 

दूल्हे की लुक तो पगड़ी के बिना अधूरी सी लगती है। जिस तरह फैशन में बदलाव आ रहा है, ठीक वैसे ही पगड़ी का स्टाइल भी बदल रहा है। पहले ज्यादातर दूल्हे पिंक या फिर सफेद पगड़ी पहनते थे वहीं आजकल कलरफुल,फ्लोरल प्रिंट,सिल्क,ऑरगेंजा आदि कई तरह के फैब्रिक और आउटफिट के साथ मैचिग पगड़ी ग्रूम की पसंद बनी हुई है। आप भी अपनी शादी की तैयारियां कर रहे हैं तो यहां से ले सकते हैं पगड़ी पहने के आइडियाज। 


1. Geometrical Print Safa 

PunjabKesari
प्लेन या फिर प्रिंट से अलग ट्राई करना चाहते हैं तो आप ज्योमैट्रिक प्रिंट साफा पहन सकते हैं। 


2. Chanderi Safa 

PunjabKesari
फ्लोरल प्रिंट या फिर हैवी एंब्रायड्री आउटफिट्स के साथ आप चंदेरी सिल्क फैब्रिक में सिर पर सजा साफा बहुत अच्छा लगता है। 


3. The Polka Dot Safa
पोल्का डाटिड साफा फ्लोरल से जरा हटके हैं। 


4. Dual Color Safa
दो रंगों के मेल से बनी पगड़ी दूल्हे पर खूब जंचती है। 


5. Lahriya Safa
लगरिया स्टाइल साफा या फिर पगड़ी बहुत ग्रेसफुल लगती है। 


6. Royal Groom Safa

PunjabKesari
रॉयली लुक पाना चाहते हैं तो यह स्टाइल आपके लिए बैस्ट है। 


7. Floral Safa

PunjabKesari
फ्लोरल प्रिंट पगड़ी स्टाइल से दूल्हे के रूप में सजा आपका चेहरा और भी ज्यादा खिल उठेगा। 

 

फैशन, ब्यूटी या हैल्थ महिलाओं से जुड़ी हर जानकारी के लिए इंस्टाल करें NARI APP

Related News