22 DECSUNDAY2024 10:10:36 PM
Nari

Sadak-2: रिलीज से पहले ही विवादों में घिरी आलिया, इस मामले में दर्ज हुआ केस

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 03 Jul, 2020 11:38 AM
Sadak-2: रिलीज से पहले ही विवादों में घिरी आलिया, इस मामले में दर्ज हुआ केस

सुशांत सिंह की मौत के बाद लोगों के निशाने पर रोज स्टार किड्स आ रहे हैं। बॉलीवुड में चल रही नेपटिज्म की बहस तेज होती जा रही है वहीं दूसरी तरफ बात अगर आलिया भट्ट की करें तो वो भी इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई है। दरअसल आलिया की जल्द ही सड़क 2 डिजनी+हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है लेकिन अपनी फिल्म के रिलीज के पहले ही आलिया विवादों में घिर गई है। फिल्म सड़क-2 को लेकर आलिया समेत महेश भट्ट और मुकेश भट्ट के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। 

PunjabKesari

क्या है विवाद ?

खबरों की माने तो मामला दर्ज होने का कारण ये है कि फिल्म में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है। जिसके कारण ये मामला दर्ज किया गया है। दरअसल सोशल मीडिया पर सड़क-2 का एक पोस्टर वायरल हो रहा है जिसमें कैलाश पर्वत की फोटो पर सड़क 2 लिखकर वायरल किया गया है और इसके कारण हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के कारण ये मामला दर्ज किया गया है।

वहीं आपको ये भी बता दें कि इससे पहले भी लोगों ने आलिया की फिल्म सड़क-2 को बॉयकॉट को लेकर एक हेशटेग बनाया था। वहीं दूसरी तरफ महेश भट्ट इन दिनों सुशांत की मौत को लेकर चर्चा में है। 

Related News