नारी डेस्क: राज कपूर के लाडले बेटे ऋषि कपूर को फैंस बहुत प्यार करते थे लेकिन वह अपने गुस्सैल नेचर के भी जाने जाते थे। उन्हें कई बार पैप्स पर गुस्सा करते देखा गया था हालांकि ऋषि कपूर की बीवी नीतू सिंह और उनके बच्चे रणबीर और रिद्धिमा कपूर का नेचर उनके उल्ट था। खासकर नीतू जी और रिद्धिमा कपूर का
रिद्धिमा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं
अपनी कजिन सिस्टर करीना-करिश्मा की तरह रिद्धिमा फिल्मों में नहीं आई और कहा जाता है कि इसकी वजह ऋषि कपूर ही थे क्योंकि वह नहीं चाहते थे कि रिद्धिमा फिल्मों में आए। कपूर खानदान नहीं चाहता था कि उनकी घर की बहू-बेटियां फिल्मों में करियर बनाएं हालांकि करीना-करिश्मा ने बगावत की थी और फिल्मों में आई लेकिन रिद्धिमा ने अपने पापा और दादा की बात रखी और फिल्म लाइन से दूर रही लेकिन इसका मतलब ये नहीं की वह लाइमलाइट में नहीं रहती हाल ही में वह फैशन शो में रैंपवॉक करती नजर आई और सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं।
करियर की बात करें तो रिद्धिमा ने अलग ही फील्ड चुनी और उसी फील्ड में वह फेमस भी हैं
रिद्धिमा अपनी बहन करीना से कुछ ही दिन बड़ी हैं। वह 15 सितंबर 1980 को हुई थी और करीना 21 सितंबर को हुई थी। रिद्धिमा कपूर फैमिली की पढ़ी-लिखी बेटी हैं। उन्होंने लंदन में अमेरिकन इंटरकांटिनेंटल यूनिवर्सिटी से डिजाइनिंग और मार्केटिंग में ग्रेजुएशन किया है। रिद्धिमा ने फिल्मों में करियर ना बनाकर फैशन डिजाइनर बनने का फैसला किया था क्योंकि रिद्धिमा सिंगिंग, फैशन और डिजाइनिंग में अपना करियर बनाना चाहती थी।
इंडस्ट्री से दूर रहकर भी करोड़ों की मालकिन हैं रिद्धिमा
इस समय वह फेमस ज्यूलरी डिजाइनर हैं। वह 'R' नाम से एक ज्वैलरी ब्रांड चलाती हैं जो काफी फेमस है। बी-टाउन इंडस्ट्री के नामी लोग उनके क्लाइंट्स हैं। रिद्धिमा अपने ज्वैलरी ब्रांड और फैशन डिजाइन के दम पर करोड़ों का बिजनेस करती हैं और इंडस्ट्री से दूर रहकर भी करोड़ों की मालकिन हैं।एक नामी वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में रिद्धिमा ने कहा था कि उन्होंने कभी अपनी फैमिली से एक्ट्रेस बनने की बात ही नहीं की। लेकिन हां, अगर वह ज्वैलरी डिजाइनर नहीं बनती तो वह योग ट्रेनर या शेफ बनतीं लेकिन उन्होंने एक्ट्रेस बनने के बारे में कभी नहीं सोची।
एक्टिंग से दूर लेकिन इंडस्ट्री में एक्टिव रहकर खुद को दी अलग पहचान
रिद्धिमा कपूर ने फैशन इंडस्ट्री में भी खूब नाम कमाया है और कई फिल्मों के लिए ड्रेसेज डिजाइन भी कर चुकी हैं। इस तरह से रिद्धिमा ने अपने दादा और पापा की बात को बड़े ही स्मार्ट तरीके से मान लिया और एक्टिंग से दूर लेकिन इंडस्ट्री में एक्टिव रहकर खुद को अलग पहचान भी दी। भले ही वह फिल्मों से दूर हो लेकिन मां व कपूर परिवार के साथ वह अक्सर बॉलीवुड पार्टीज व इवेंट एंज्वॉय करती दिखती हैं।
पर्सनल लाइफ की बात करें तो रिद्धिमा ने दिल्ली के बिजनेसमैन भरत साहनी से शादी की। दोनों की मुलाकात लंदन में हुई थी और इसके 3 साल बाद साल 2006 में दोनों ने शादी कर ली थी। भरत की अपनी गार्मेंट कंपनी और फैशन हाउस है दोनों की एक प्यारी सी बच्ची है जो अक्सर मां नानी के साथ स्पॉट होती ही रहती हैं।
जैसे कि हमने पहले बताया कि करीना और रिद्धिमा, कुछ दिनों के गैप लिए एक साथ पैदा हुई थी तो उसके नाम से जुड़ा भी एक दिलचस्प किस्सा है जो बहुत कम लोग जानते हैं। दरअसल, जब दोनों पैदा हुई थी तो उस वक्त देशभर में गणपति उत्सव चल रहा था तो उस समय दादा राज कपूर ने कहा था- मेरे घर रिद्धि और सिद्धि आई हैं। भगवान गणेश की पत्नियों के नाम रिद्धि और सिद्धि से प्रेरित होकर राज कपूर ने रणबीर की बहन का नाम रिद्धिमा और करीना का नाम सिद्धिमा रखा था हालांकि ऋषि और नीतू ने अपनी बेटी का नाम रिद्धिमा ही रहने दिया लेकिन बबीता को बेटी का ये नाम पसंद नहीं आया था इसलिए उन्होंने सिद्धिमा से बदलकर उन्हें करीना नाम दिया।
राज कपूर की ये तीनों ही पोतियां काफी फेमस हैं। वैसे आप किसे ज्यादा पसंद करते हैं करीना, करिश्मा या रिद्धिमा कपूर को हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।