08 JULTUESDAY2025 7:31:31 AM
Nari

Rinku Singh से सगाई करने वाली सांसद Priya Saroj का देखे घर, हर किसी को कर रहा है इम्प्रेस

  • Edited By PRARTHNA SHARMA,
  • Updated: 11 Jun, 2025 06:34 PM
Rinku Singh से सगाई करने वाली सांसद Priya Saroj का देखे घर, हर किसी को कर रहा है इम्प्रेस

नारी डेस्क: रविवार, 8 जून का दिन क्रिकेटर रिंकू सिंह और समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज के लिए बेहद खास बन गया। इस दिन दोनों ने अपने रिश्ते को एक नई शुरुआत दी और सगाई कर ली। जैसे ही इस खास पल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आईं, लोगों ने दोनों को शुभकामनाएं दीं और खूब प्यार जताया। जब से रिंकू और प्रिया का नाम एक साथ आया है तब से लोग प्रिया सरोज की खूबसूरती और उनकी सादगी की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

कम उम्र में बड़ी सफलता

महज 25 साल की उम्र में जौनपुर की मछलीशहर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की सांसद बनने वालीं प्रिया सरोज का जीवन भी उतना ही सादा और प्रेरणादायक है। वे समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और वर्तमान विधायक तूफानी सरोज की बेटी हैं। उनके घर का इंटीरियर भी सादगी और खूबसूरती का बेहतरीन मेल है, जो किसी को भी इंस्पायर कर सकता है।

PunjabKesari

रॉयल एंट्रेंस से घर की भव्य शुरुआत

सांसद प्रिया सरोज के घर की पहली झलक ही रॉयल लुक देती है। घर का इंटीरियर वार्म टोन में है, दीवारें क्रीमी रंग की हैं और फर्श पर शाइनी पॉलिश की गई है। घर के बीचोंबीच बनी सीढ़ियां घर को क्लासी लुक देती हैं। पूरा घर बाउंड्री वॉल से घिरा हुआ है और दीवार के ऊपर दो-दो की जोड़ी में लाइट्स लगी हुई हैं। इन खूबसूरत झलकियों को प्रिया ने दीवाली के मौके पर भी सोशल मीडिया पर साझा किया था।

PunjabKesari

लिविंग एरिया की आकर्षक सजावट

लिविंग एरिया को बहुत ही आरामदायक और आकर्षक रंगों से सजाया गया है। यहां ब्लू एंड व्हाइट कलर का सोफा सेट रखा है, साथ में लकड़ी की टेबल भी है। दीवारों पर हल्के ग्रे रंग के पर्दे लटके हुए हैं। इसके अलावा गेट के पास की लकड़ी पर की गई बारीक नक्काशी, मिरर के साथ डिजाइन किए गए कर्व पैटर्न के जरिए लिविंग एरिया की सुंदरता को और भी बढ़ा देती है।

ये भी पढ़े: बॉलीवुड की पावर गर्ल Ekta Kapoor का आलीशान घर, जानिए उनके घर की खासियतें

जनसंपर्क के लिए ऑफिस एरिया भी बना है खास

चूंकि प्रिया और उनके पिता दोनों ही जनप्रतिनिधि हैं, इसलिए उनके घर में एक कॉमन ऑफिस एरिया भी बनाया गया है। यहां मार्बल फ्लोरिंग की गई है और दीवारों पर सफेद रंग चढ़ाया गया है। दीवारों पर हल्के रंग के साथ डार्क कलर के पर्दे भी लगाए गए हैं। ब्राउन रंग का सोफा और टेबल इस ऑफिस एरिया को क्लासी फील देते हैं।

PunjabKesari

बालकनी की हरियाली और सुकून

प्रिया सरोज के घर की बालकनी भी बेहद खूबसूरत है। यहां चैक्स पैटर्न की फ्लोरिंग की गई है, साथ ही तरह-तरह के फ्लावर प्लांट लगे हुए हैं। खुला एरिया इस जगह को सुकून भरा बनाता है। यहां सफेद रंग की रेलिंग लगी है, जिसकी डिजाइन ट्रेडिशनल लुक देती है। रेलिंग के ऊपर का हिस्सा मिरर से ढका हुआ है। इस बालकनी की सजावट से घर की सादगी और खूबसूरती दोनों ही झलकती हैं।

PunjabKesari

Related News