सुशांत सिंह राजपूत केस ने एक नया मोड़ ले लिया है। हाल ही में ईडी के ऑफिस पहुंची रिया चक्रवर्ती से पूछटाछ जारी है। वहीं सुप्रीम कोर्ट में बिहार सरकार ने जवाबी हलफनामा दिया है। जिसमें उन्होंने बताया कि रिया चक्रवर्ती सुशांत को दवाइयों का ओवरडोज देती थी। इसके अलावा उन्होंने रिया के परिवार पर पैसों के लिए साजिश रचने का आरोप भी लगाया है।
रिया देती थी दवाइयों का ओवरडोज
पुलिस अधीक्षक उपेंद्र शर्मा की तरफ से दायर किए इस हलफनामे में कहा गया है कि एक साजिश के तहत सुशांत को मानसिक रोगी साबित किया गया। सुशांत को रिया अपने घर ले गईं और वहीं उन्हें दवाइयों का ओवरडोज देती थी। सुप्रीम इसके अलावा हलफनामे में ये भी बताया गया है कि बिना मुंबई पुलिस के सहयोग के बाद भी इस केस की जांच में कई सुराग मिले हैं। उनका कहना है कि अगर सीबीआई इस मामले की जांच करती है तो कई अहम खुलासे सामने आ सकते हैं।
गौरतलब है कि सुशांत के पिता ने पटना पुलिस में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी। उन्होंने रिया पर सुशांत के बैंक अकाउंट से 15 करोड़ रुपए निकालने, उसे प्यार में फंसाने और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था। जिसके बाद रिया ने बिहार पुलिस की जांच से बचने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी।
वहीं सुशांत केस में रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने का हवाला देते हुए कहा था कि वह ईडी के सामने पेश नहीं होंगी। लेकिन ईडी ने उनकी इस अपील को स्वीकार नहीं किया था। पूछताछ के लिए रिया को ईडी के ऑफिस आना ही पड़ा। रिया के अलावा सीबीआई ने उनके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती, मां संध्या चक्रवर्ती, भाई शोविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा, श्रुति मोदी के खिलाफ भी केस दर्ज किया है। सुशांत के फैंस की अब यही मांग हैं कि एक्टर को न्याय मिले और आरोपी को जल्द से जल्द सजा होनी चाहिए।