23 DECMONDAY2024 12:25:03 PM
Nari

रिया चक्रवर्ती की को-स्टार का खुलासा, कहा- सेट पर नेगेटिविटी बिखेरती थी

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 02 Aug, 2020 11:54 AM
रिया चक्रवर्ती की को-स्टार का खुलासा, कहा- सेट पर नेगेटिविटी बिखेरती थी

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद कई बड़े खुलासे हुए हैं। सुशांत के दोस्त से लेकर उनके कुक तक हर कोई रिया के खिलाफ है। जिसके बाद रिया चक्रवर्ती ने एक वीडियो के जरिए खुद पर लगे सभी आरोपों को झूठा बताया है। इसी बीच फिल्म 'जलेबी' में रिया के साथ काम कर चुकी काजोल त्यागी ने अब खुलासा किया है। 

PunjabKesari

रिया की वीडियो पर सुशांत की दोस्त क्रिस्नन बरेटो ने कमेंट करते हुए लिखा था, 'जब उसने इस लड़की से मिलना शुरू किया, तो उसने उसे हम में से किसी के साथ संपर्क में नहीं रहने दिया गया। हम सब जानते हैं कि उसके सारे दोस्त, उसके नंबर बदल दिए गए थे! हम सभी ने उस तक पहुंचने की कोशिश की लेकिन हम नहीं कर सके! उनके पिता ने अपने बयान में कहा है कि उन्हें उनके परिवार से बात भी नहीं करने दी गई! रिया चक्रवर्ती हां हम सुनिश्चित करेंगे कि सच बाहर आए!' 

 

PunjabKesari

 

जिसके बाद काजोल त्यागी ने क्रिस्नन के कमेंट का जवाब दिया है। काजोल ने लिखा, 'मुझे आप पर गर्व है कि आपने ये कमेंट किया। मैं 'जलेबी' का हिस्सा थी, कुछ हफ्तों के लिए उनके साथ शूट किया था और मुझे याद है कि रिया कितनी नेगेटिविटी बिखेरने वालों में से थी। इस वीडियो में भी उसने हाथ जोड़कर रखा है ताकि बॉडी लैंग्वेज विशेषज्ञों को भी इसे समझ पाना मुश्किल हो जाए। यह स्पष्ट है कि वह दुखी होने का नाटक कर रही है।'

 

PunjabKesari

 

गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने मुंबई के फ्लैट में आत्महत्या कर ली थी। मुंबई पुलिस इस मामले की हर तरह से जांच कर रही है। हालांकि सुशांत के पिता द्वारा रिया के खिलाफ पटना में एफआईआर दर्ज करवाने के बाद इस मामले अब कई खुलासे हो रहे है।

Related News