07 FEBFRIDAY2025 12:48:40 AM
Nari

शादी को बनना है यादगार, तो गहने ही नहीं दादी और मां के पुराने कपड़ों को भी करें री-यूज

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 17 Jan, 2025 05:54 PM
शादी को बनना है यादगार, तो गहने ही नहीं दादी और मां के पुराने कपड़ों को भी करें  री-यूज

नारी डेस्क:  भारतीय शादियों में विरासत के गहने पहनने की परंपरा तो काफी आम है पर पुराने कपड़े पहनने की हर कोई हिम्मत नहीं करता। आज कल बहुत सारे रेट्रो आउटफिट स्टाइल फिर से फैशन में आ रहे हैं और दुल्हनें उन आउटफिट को फिर से पहनना पसंद कर रही हैं, ऐसे में आप अपनी मां या दादी की अलमारी से कुछ आउटफिट्स ले सकती हैं । इसे पहनकर ना केवल आप परंपरा और भावनाओं से जुड़ेगे बल्कि एक खास स्टाइल स्टेटमेंट भी मिलेगा। चलिए जानते हैं इन कपड़ों को नए अंदाज में पहनकर आप अपनी शादी को और खास कैसे बना सकते हैं। 

PunjabKesari
पुरानी साड़ी को  दें मॉडर्न ट्विस्ट 

साड़ी को नया लुक देने के लिए आप इसे अलग-अलग तरह से ड्रेप कर सकती हैं, जैसे कि बेल्ट स्टाइल, पैंट स्टाइल  या धोती स्टाइल। साड़ी के साथ मॉडर्न ब्लाउज  का इस्तेमाल करें, जैसे  कोल्ड शोल्डर, हॉल्टर नेक या बैकलेस डिज़ाइन। आप साड़ी पर हेवी बॉर्डर या **जरी वर्क** करवाकर उसे और भी आकर्षक बना सकती हैं।

PunjabKesari

पुराने लहंगे को नया लुक दें

लहंगे के स्कर्ट को नया रूप देने के लिए आप उसे  क्रॉप टॉप या शर्ट स्टाइल ब्लाउज के साथ पहन सकती हैंपुराने लहंगे के कपड़े का उपयोग करके अनारकली या कुर्ता सेट तैयार करें। लहंगे के दुपट्टे को डिज़ाइनर दुपट्टा  या केप में बदल सकते हैं।

PunjabKesari

पुराने सलवार सूट को मॉडर्न स्टाइल में पहनें

सलवार सूट के साथ धोती पैंट या पलाज़ो का प्रयोग करें। सूट के ऊपर लॉन्ग जैकेट या शरारा पहनकर स्टाइलिश लुक पाएं। सूट को अनारकली गाउन में बदलने के लिए उसमें थोड़ी सिलाई करवाएं।

PunjabKesari
पुरानी चोली को नए लहंगे के साथ पहनें

पुरानी चोली को नए लहंगे के साथ मिलाएं और उसके साथ कंट्रास्टिंग दुपट्टापहनें। चोली के साथ हाई-वेस्ट स्कर्ट या धोती स्टाइल पैंट  को जोड़कर एक मॉडर्न इंडो-वेस्टर्न लुक बनाएं।

PunjabKesari

गहनों का सही उपयोग

मां या दादी के पुराने गहनों का इस्तेमाल करें और उन्हें मॉडर्न आउटफिट्स के साथ पहनें।पुराने कड़े, चूड़ियां, हार आदि को नए डिज़ाइन के साथ मिलाकर पहनें।

PunjabKesari

कढ़ाई और कपड़े का री-यूज

पुराने कपड़े से नए पोटली बैग, क्लच या ज्वेलरी पाउच बना सकती हैं। कढ़ाई वाले हिस्सों को काटकर ब्लाउज या कुर्ती में लगा सकती हैं।

Related News