23 DECMONDAY2024 6:56:02 AM
Nari

अब बिजली के बिल ने दिया रेणुका शहाणे को झटका, खूब सुनाई खरी-खोटी

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 29 Jun, 2020 11:35 AM
अब बिजली के बिल ने दिया रेणुका शहाणे को झटका, खूब सुनाई खरी-खोटी

बाॅलीवुड में एक तरफ नेपोटिज्म को लेकर बहस छिड़ी हुई है। वहीं दूसरी तरफ सेलेब्स को बढ़ा हुआ बिजली का बिल झटका दे रहा है। कुछ समय से सेलेब्स का बिजली का बिल काफी ज्यादा आ रहा है। बीते दिन एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने बढ़े हुए बिजली के बिल को लेकर सोशल मीडिया पर नाराजगी जताई थी। अब एक्ट्रेस रेणुका शहाणे का भी बिजली का बिल उम्मीद से ज्यादा आया है।

Renuka Shahane's CLASSY Rapid Fire On Alok Nath, Hum Aapke Hain ...

रेणुका शहाणे ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बिजली विभाग से इसे लेकर सवाल किया है। एक्ट्रेस ने लिखा, 'मेरा बिजली का बिल मई 8 को 5510 रुपये आया, वहीं जून में मेरा बिल 29,700 रुपये आया। उस बिल में आपने मई और जून दोनों का जोड़ दिया। लेकिन आपने उस बिल में मेरा मई का बिल 18080 रुपये दिखाया है। मेरा बिल 5510 रुपये से 18080 रुपये कैसे हो गया?'

 

रेणुका शहाणे ने बिजली के बिल की फोटो भी शेयर की है। बता दें इससे पहले तापसी पन्नू ने भी बढ़े हुए बिजली बिल से परेशान होकर   शिकायत की थी। उन्होंने बिल के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर किए थे। साथ ही तापसी ने ये भी बताया था कि कैसे उन्हें उस घर का भी बिजली बिल देना पड़ रहा है जो खाली पड़ा है। 

 

Related News