26 APRFRIDAY2024 10:22:15 PM
Nari

हल्दी जैल से दूर करें दाग-धब्बे, यूं करें इस्तेमाल

  • Edited By shipra rana,
  • Updated: 07 Sep, 2019 04:06 PM
हल्दी जैल से दूर करें दाग-धब्बे, यूं करें इस्तेमाल

हर कोई अपनी त्वचा का निखार बरकरार रखना चाहता है। किसी को भी अपने फेस पर दाग और धब्बें बिलकुल रास नहीं आते है। मगर प्रदुषण भरे वातावरण के कारण अक्सर चेहरा सेंसिटिव हो जाता है। जिसकी वजह से चेहरे पर न जानें कितने काले धब्बें और दाग हो जाते है। जिन्हें जड़ से मिटाना मुश्किल सा लगने लगता है। ऐसे में हर लड़की अपने फेस की चिंता में डूब जाती है। चलिए आपको इस उलझन का एक सटीक उपाय बताते है जिससे आपकी स्किन पर ग्लो तो आएगा ही साथ में आपके चेहरे से दाग और धब्बें भी मिट जाएंगे।  

PunjabKesari

सामग्री 

-एलोवेरा 
-हल्दी 
-टी ट्री ऑयल

PunjabKesari

बनाने का तरीका 

-सबसे पहले एक बाउल में एलोवेरा के जेल को हल्दी के साथ मिक्स करें। 
-फिर इसमें टी ट्री ऑयल की बूंदे मिलाएं। 
-ध्यान रहें की इन्हें अच्छी तरह से मिक्स करना बहुत जरुरी है। 
-आप अपनी स्किन टाइप के हिसाब से ऑयल मिक्स करें। 
-इस पेस्ट को एक जार में रखें। 
-स्टोर करने के लिए आप ठंडी जगह ही चुने। 
-इसे आप क्रीम की तरह अपनी बॉडी पर लगा सकती है। 

PunjabKesari

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News