22 DECSUNDAY2024 4:33:45 PM
Nari

‘कॉफी विद करण’ के खिलाफ हैं रणबीर कपूर, कहा- हम प्रोटेस्ट करने वाले थे

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 24 Jun, 2020 01:06 PM
‘कॉफी विद करण’ के खिलाफ हैं रणबीर कपूर, कहा- हम प्रोटेस्ट करने वाले थे

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत को नेपोटिज्म से जोड़कर देखा जा रहा है। जिसके बाद उनके फैंस लगातार बाॅलीवुड स्टार्स पर निशाना साध रहे हैं। इसी बीच अब सोशल मीडिया पर एक्टर रणबीर कपूर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह करण जौहर के टाॅक शो काॅफी विद करण की सच्चाई खोलते सुनाई दे रहे हैं। 

Exclusive! Ranbir Kapoor keen to work with Sandeep Vanga, but ...

दरअसल, रणबीर का ये वीडियो उनके किसी इंटरव्यू के दौरान का है। करण जौहर के शो को लेकर जब उनसे सवाल किया गया कि 'क्या आप कॉफी विद करण से थक नहीं चुके हैं?' तो रणबीर कपूर ने बेबाकी से जवाब देते हुए कहा, 'हां, मैं थक चुका हूं। मैंने बोल भी दिया था कि मैं इस सीजन का हिस्सा नहीं बनना चाहता हूं। मुझे जबरदस्ती बुलाया गया।'

 

रणबीर आगे कहते हैं, 'मैं और अनुष्का शर्मा तो प्रोटेस्ट करने वाले थे और पूरी इंडस्ट्री को साथ लेना चाहते थे कि ये सही नहीं है। करण जौहर इस शो से पैसे बनाता है, हमें इस शो पर बयानों की वजह से पूरे साल निशाना बनाया जाता है। हैंपर में भी हमें कुछ नहीं मिलता। बस हर बार आईफोन पकड़ा देते हैं।' 

34 fun facts about Ranbir Kapoor as he turns 34 - bollywood ...

रणबीर कपूर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें यह बात काॅफा विद करण के सीजन 5 की है जिसमें रणबीर और अनुष्का शर्मा आए थे। 

Related News