15 JANWEDNESDAY2025 3:07:59 PM
Nari

कोरोना का शिकार हुआ यह सुपरस्टार, खुद को घर में किया क्वारंटाइन

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 29 Dec, 2020 10:45 AM
कोरोना का शिकार हुआ यह सुपरस्टार, खुद को घर में किया क्वारंटाइन

दुनियाभर में फैली कोरोना महामारी थमने की बजाय बढ़ती जा रही है। आम लोगों के अलावा बाॅलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के कई सेलेब्स कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। वहीं अब इस वायरस से साउथ इंजस्ट्री भी बच नहीं सकी है। हाल ही में खबर सामने आई है कि साउथ एक्टर राम चरण कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसकी जानकारी खद राम चरण ने दी है। 

PunjabKesari

राम चरण ट्वीट कर फैंस को अपने कोरोना पाॅजिटिव आने की खबर दी। उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर लिखा, 'मैंने कोविड-19 के लिए टेस्ट करवाया जो पाॅजिटिव निकला है। कोई लक्षण नहीं है और मैं घर पर ही क्वारंटाइन हूं। जल्द ही ठीक होने और मजबूत होने की उम्मीद है।' 

 

इसके साथ ही एक्टर ने कैप्शन में लिखा, 'उन सभी से अनुरोध करता हूं जो पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में रहे हैं। वे अपना कोविड टेस्ट जरूर करवाएं। मेरे ठीक होने की अपडेट जल्द ही दूंगा।' 

चिरंजीवी के संक्रमित होने की आई थी खबर 

PunjabKesari

गौरतलब है कि इससे पहले साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी के कोरोना से संक्रमित होने की खबर सामने आई थी। जिसके बाद चिरंजीवी ने अपनी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने पर बताया था कि डॉक्टरों की एक टीम ने तीन अलग-अलग टेस्ट किए और नतीजा निकाला कि वह कोविड नेगेटिव हैं। पहले का परिणाम एक गलत पीसीआर किट के कारण आया था।

Related News