
नारी डेस्क: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर और म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान के बयान के बाद अब अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ने भी फिल्म इंडस्ट्री को लेकर खुलकर बात की है। हाल ही में रकुल ने बॉलीवुड में काम मिलने और आउटसाइडर होने की चुनौतियों पर बड़ा बयान दिया है, जो अब चर्चा में बना हुआ है। रकुल प्रीत सिंह का जन्म 10 अक्टूबर 1990 को नई दिल्ली में हुआ था। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2009 में कन्नड़ सिनेमा से की थी। इसके बाद साल 2014 में फिल्म ‘यारियां’ से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया। आज रकुल हिंदी, तेलुगु और तमिल फिल्मों में अपनी पहचान बना चुकी हैं।
बॉलीवुड में आउटसाइडर को लेकर रकुल का बयान
रकुल प्रीत सिंह ने एबीपी के एक कार्यक्रम में बातचीत के दौरान कहा कि बॉलीवुड में आउटसाइडर को काम मिलता है, लेकिन इसके लिए उन्हें ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। उन्होंने कहा, “मैं फिल्मी परिवार से नहीं हूं, फिर भी मैंने खुद फैसला किया कि मुझे एक्टर बनना है। ऐसा नहीं है कि इंडस्ट्री में बाहर से आने वालों को काम नहीं मिलता, लेकिन मौका पाने में वक्त जरूर लगता है।” रकुल ने आगे कहा कि इंडस्ट्री में पहले से जमे हुए लोगों की वजह से नए कलाकारों को खुद को साबित करने में समय लगता है। शुरुआत में किसी को भी आसानी से काम नहीं मिलता।
कास्टिंग डायरेक्टर्स फोन तक नहीं उठाते थे
रकुल ने अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए कहा कि शुरुआती समय में उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। उन्होंने बताया, “मुझे कई साल तक डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के ऑफिस के चक्कर लगाने पड़े। कई बार कास्टिंग डायरेक्टर्स को फोन करती थी, लेकिन वे फोन नहीं उठाते थे, क्योंकि उनके पास हजारों लोगों के कॉल आते थे और सभी एक्टर बनना चाहते थे।” रकुल ने कहा कि नए कलाकारों को पहले इंडस्ट्री को यह बताना पड़ता है कि वे मौजूद हैं और काम के लिए तैयार हैं। इसमें काफी समय और धैर्य लगता है।
मेहनत के बाद आसान हो जाता है रास्ता
अभिनेत्री ने आगे कहा कि शुरुआत के कुछ साल बेहद मुश्किल होते हैं, लेकिन अगर इंसान मेहनत करता रहे तो धीरे-धीरे चीजें आसान होने लगती हैं। “एक समय के बाद सब नॉर्मल हो जाता है और काम भी मिलने लगता है,” रकुल ने कहा।
रकुल प्रीत सिंह के इस बयान से साफ होता है कि बॉलीवुड में आउटसाइडर के लिए रास्ता आसान नहीं है, लेकिन नामुमकिन भी नहीं। मेहनत, धैर्य और लगातार कोशिश करने से इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई जा सकती है।