23 DECMONDAY2024 3:25:37 AM
Nari

उठ गया पर्दा! सामने आए राखी सावंत के पति, बताई अपनी शादी की सच्चाई

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 22 Dec, 2020 05:27 PM
उठ गया पर्दा! सामने आए राखी सावंत के पति, बताई अपनी शादी की सच्चाई

इन दिनों ड्रामा क्वीन राखी सावंत बिग बाॅस के घर में लोगों को खूब एंटरटेन कर रही है। राखी कई बार बिग बाॅस के घर में अपनी शादी को लेकर भी बात कर चुकी हैं। शो में भी राखी कहती आ रही हैं कि वह शादीशुदा है लेकिन अभी तक किसी ने भी उनके पति को नहीं देखा है। यहां तक कि खुद राखी ने भी अपने पति की तस्वीर शेयर नहीं की है। वहीं अब इन खबरों के बीच राखा सावंत के पति रितेश दुनिया के सामने आ गए हैं। 

बिग बाॅस में आने को तैयार राखी के पति

राखी के पति यूके में बिजनेसमैन हैं। उन्होंने हाल ही में सबके सामने आकर अपनी शादी और बिग बॉस को लेकर चर्चा की है। राखी सावंत के पति रितेश ने एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में बताया, 'अब वह कैमरे के सामने आने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। इसके साथ ही वह दुनिया को यह भी बताएंगे के वह राखी के पति हैं। रितेश ने कहा कि अगर उन्हें पहचान सामने लाने के लिए बिग बाॅस के मंच पर भी आना पड़े तो वह इसके लिए भी तैयार हैं।' 

PunjabKesari

राखी बहुत अच्छी बीवी है- रितेश

अपनी पहचान छुपाने को लेकर रितेश ने कहा, 'अपनी पहचान मेरी गलती है और मेरी निजी स्वार्थ भी है। मुझे हमेशा यह डर लगता था कि अपनी पहचान और रिलेशनशिप सामने लाने से मेरे खराब ह्यूमर की वजह से मेरे शेयर्स पर बुरा असर पड़ सकता है। लेकिन अब मैं सबको बताना चाहता हूं कि राखी ने मुझ से शादी करके मुझ पर बहुत बड़ा अहसान किया है। जिसे मैं और मेरा परिवार कभी नहीं चुका सकता। राखी एक अच्छी बीवी है और मुझे समझती है।' 

'राखी को शादी की बात छुपाने के लिए कहा था'

रितेश आगे कहते हैं, 'मैंने राखी से शादी की बात को छिपाकर रखने के लिए कहा था। उन्होंने मेरी बात को माना उसका सम्मान रखा। उन पर मुझ गर्व है। इसलिए अब मैंने फैसला कर लिया है कि मैं कैमरे के सामने आकर सबको अपनी पहचान बताऊंगा। मुझे अब अपने नुकसान और फायदे की कोई परवाह नहीं है। मैं सबको हमारी शादी के बारे में बताना चाहता हूं।' 

इस वजह से छुप रहे थे रितेश

रितेश ने कहा कि वह इस वजह से डर रहे थे कि कही दीपक कलाल और राखी सावंत द्वारा बनाए गए स्पूफ वीडियो के कारण लोग उन्हें ट्रोल करना ना शुरू कर दें। दरअसल, स्पूफ वीडियो के बाद लोगों ने राखी सावंत को गंभीरता से लेना छोड़ दिया था। उन्होंने आगे कहा, 'मुझे राखी पसंद है और अब मुझे किसी की कोई परवाह नहीं है।' 

PunjabKesari

बेबी प्लान कर रहे रितेश

रितेश ने कहा कि वह दोनों अगले साल बेबी प्लानिंग करेंगे। उन्होंने कहा, 'कोरोना वायरस के कारण इस साल हम नहीं मिल पाए लेकिन अब अगले साल हम अपने रिलेशनशिप को आगे ले जाने के बारे में सोच रहे हैं। मैं चाहता हूं कि राखी बिग बाॅस 14 जीत कर आए।'

PunjabKesari

Related News