23 DECMONDAY2024 2:47:45 AM
Nari

राखी ने अपनी शादी के सच से उठाया पर्दा, बोलीं- धमकियां मिलने पर लिए सात फेरे

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 24 Jan, 2021 12:22 PM
राखी ने अपनी शादी के सच से उठाया पर्दा, बोलीं- धमकियां मिलने पर लिए सात फेरे

बिग बास 14 में राखी सावंत दर्शकों को एंटरटेन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। वहीं राखी शो में अक्सर अपनी शादी को लेकर कई खुलासे करती दिखाई देती हैं। हाल ही में राखी ने एक बार फिर अपनी शादी को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। जिसे सुनकर हर कोई शाॅक रह गया। बीते एपिसोड में शो में एक प्रेस काॅन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। जहां कंटेस्टेंट्स ने मीडिया के सवालों का जवाब दिया। 

राखी ने तोड़ी चुप्पी

इस दौरान राखी से मीडिया ने सवाल करते हुए पूछा कि वह अपनी शादी को लेकर चर्चा में क्यों बनी हुई हैं। क्या उनकी शादी सच में हुई है या नहीं? इसका जवाब देते हुए राखी कहती हैं, 'उन्होंने शादी तो की है लेकिन इसके पीछे भी एक बड़ी वजह है।' राखी कहती हैं, 'मैं शादीशुदा हूं और अपने पति का इंतजार कर रही हूं। मेरी जिंदगी में कुछ परेशानियां थी जिस वजह से मुझे शादी करनी पड़ी।' 

PunjabKesari

राखी को मिल रही थी धमकियां 

राखी आगे बताती हैं, 'जिस तरह लोग अर्जेंट शाॅपिंग करते हैं, अर्जेंट ब्रेकअप करते हैं वैसे ही मैंने अर्जेंट में शादी की है।' राखी ने एक बड़ा खुलासा करते हुए कहा, 'भारत के एक फेमस व्यक्ति ने मुझे धमकी दी थी कि अगर मैंने शादी नहीं की तो वो मुझे उठा लेगा। हालांकि मैंने पुलिस में इस बारे में कोई शिकायत नहीं की। अगर मैं इस शो में भी उस व्यक्ति का नाम लूंगी तो वो मुझे यहां से बाहर निकाल देगा।' 

PunjabKesari

मैंने सिर्फ बैंक बैलेंस देखा- राखी 

राखी कहती हैं, 'मेरे पति रितेश का इसमें कोई कसूर नहीं है। रितेश से मैंने कहा था कि मुझ से शादी कर लो। मैंने ना ही उसे देखा, ना बात की थी, सिर्फ उसका बैंक बैलेंस देखा। मैंने रितेश से कहा था कि मैं सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर सकती हूं क्योंकि मैं बाॅलीवुड से जुड़ी हुई हूं तो उन्होंने मना कर दिया था। उन्हें ऐसा लगता था कि उन्हें बेइज्जती सहनी पड़ सकती है और उनके बिजनेस को भी नुकसान होगा। इससे अच्छा तलाक ले लेते हैं जिस पर मैं चुप कर गई थी।' 

PunjabKesari

भई, अब राखी की इन बातों में कितनी सच्चाई है ये तो समय आने पर ही पता चलेगा। जब राखी के पति खुद सामने आएंगे और अपनी शादी का सच बताएंगे। 

Related News