23 DECMONDAY2024 8:29:43 AM
Nari

कोरोना की चपेट में आईं राजेश्वरी सचदेव, पोस्ट शेयर कर कहा- हो गया हमको भी

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 17 Sep, 2020 02:17 PM
कोरोना की चपेट में आईं राजेश्वरी सचदेव, पोस्ट शेयर कर कहा- हो गया हमको भी

कोरोना की चपेट में जहां लाखों की संख्या में लोग आ रहे हैं वहीं इसकी चपेट में स्टार्स भी आ रहे हैं। हाल ही में टीवी एक्ट्रेस सारा खान कोरोना पॉजिटिव पाईं गईं थी वहीं अब फैंस के लिए एक और दुखद खबर सामने आई है। इसकी चपेट में अब टीवी की जानी मानी अभिनेत्री राजेश्वरी सचदेव भी आ गईं हैं। 

PunjabKesari

इंस्टाग्राम पर शेयर की पोस्ट 

इसकी जानकारी राजेश्वरी ने खुद अपने फैंस को दी। हाल ही में राजेश्वरी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी शेयर की है। शेयर की गई पोस्ट में लिखा है,' हैलो एवरीवन..हो गया जी हमको भी। मेरी कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जब मुझे हल्के लक्षण दिखाई दिए तो मैनें अपना टेस्ट करवाया और अब मैं घर पर ही क्वांरटाइन हूं और आइसोलेट हूं। मैं डॉक्टर्स की निगरानी में हूं और सब कंट्रोल में है। मैं सभी से रिक्वेस्ट करती हूं कि जो भी कुछ दिनों पहले मुझे मिले थे  वह भी अपना टेस्ट करवाएं। अब सब दुआ करें कि जल्दी से मैं ठीक हो जाऊं। '

फैंस कर रहे दुआ

राजेश्वरी की इस पोस्ट पर फैंस कमेंट कर रहे हैं और वह उनके जल्द ठीक होने की कामना भी कर रहे हैं। 

परिवार वालों का होगा टेस्ट 

मिली जानकारी के मुताबिक फिलहाल राजेश्वरी के परिवार वालों का अभी तक कोरोना टेस्ट नहीं हुआ है। उनके पति और बेटे का आज कोरोना टेस्ट होगा। 

Related News