22 NOVFRIDAY2024 9:15:47 AM
Nari

लाखों-करोड़ों में नहीं ब्लकि अरबों में था रेवेन्यू, ये था राज कुंद्रा की एडल्ट इंडस्ट्री का फ्यूचर प्लान

  • Edited By Anu Malhotra,
  • Updated: 27 Jul, 2021 04:50 PM
लाखों-करोड़ों में नहीं ब्लकि अरबों में था रेवेन्यू, ये था राज कुंद्रा की एडल्ट इंडस्ट्री का फ्यूचर प्लान

एडल्ट फिल्म बनाने के मामले में गिरफ्तार किए गए बिजनेसमैन और बाॅलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। दरअसल, आज कोर्ट में राज की बेल पर सुनवाई थी जिसे अदालत ने टालते हुए उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया हैं। 

PunjabKesari

 चार्जशीट में राज कुंद्रा से जुड़ी एक पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन का हुआ जिक्र
वहीं दूसरी तरफ, राज कुंद्रा के एडल्ट फिल्म बनाने के मामले में लगातार नई-नई जानकारी सामने आ रही हैं। एडल्ट फिल्म बनाने के मामले की जांच कर रही क्राइम ब्रांच ने अपनी चार्जशीट में कुंद्रा से जुड़ी एक पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन का जिक्र किया है जिसमे बॉलीफेम कंपनी से होने वाले फ्यूचर प्रोफिट का जिक्र किया है। बॉलीफेम को राज कुंद्रा ने एक चैट में अपना प्लान बी तब बताया था जब हॉटशॉट एप को गूगल और एपल ने बंद कर दिया था।

PunjabKesari

30 करोड़ मुनाफे का था फ्यूचर प्लान
सूत्रों द्वारा दी जानकारी के मुताबिक,  पवार प्वांइंट प्रेजेंटेशन में अगले तीन साल के आय के बारे में बताया गया था, जिसके मुताबिक 2021-2022 में ग्रॉस रेवेन्यू 36,50,00,000 रुपए बताया गया है जिसमें प्रॉफिट 4, 76, 85, 000 बताया गया है तो साल 2022-23 में ग्रॉस रेवेन्यू 73,00,00,000 रुपए बताया गया जिसमें प्रॉफिट 4,76,85,000 बताया है, इतना ही नहीं  तीसरे साल यानी 2023-24 में ग्रॉस रेवेन्यू 146,000,000 रूपए है तो नेट प्रॉफिट 30,42,01,400 बताया गया है।

PunjabKesari

बिजनेस के रेवेन्यू रूपये में नहीं बल्कि पोंड में बताया गया
एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, हमें उस पीपीटी में एक और पन्ना मिला है जिसमे बॉलीफेम मीडिया लिमिटेड का इस्टीमेट रेवेन्यू लिखा है पर इस पन्ने पर प्रोजेक्शन रेवेन्यू रूपये में नहीं बल्कि पोंड में बताया गया है।  सूत्रों ने बताया की इसमें खर्चों के बारे में लिखा है की साल 2021-22 में 3 लाख पौंड, साल 2022-2023 में 3 लाख 60 हजार पौंड तो वहीं 2023-24 में 4 लाख 32 हजार पौंड की जरूरत की बात की है।

अधिकारी ने बताया कि हमें ये दस्तावेज उमेश कामत की गिरफ्तारी के बाद मिले लेकिन अब हम राज कुंद्रा से पुछताछ करेंगे जिस के मुताबिक क्लैरिटी मिलेगी जिसके आधार पर हम आगे की सप्लीमेंट्री चार्जशीट कोर्ट में दायर करेंगे और बॉलीफेम से जुड़ी सारी जांच शुरू करेंगे।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Raj Kundra (@rajkundra9)

Related News