07 NOVTHURSDAY2024 9:10:52 PM
Nari

Summer Fashion! सूट के साथ पंजाबी जूती पहनकर खुद को दें परफेक्ट लुक

  • Edited By Sunita Rajput,
  • Updated: 02 Jul, 2020 12:20 PM
Summer Fashion! सूट के साथ पंजाबी जूती पहनकर खुद को दें परफेक्ट लुक

समर सीजन शुरू है, ऐसे में लोग कॉटन फैब्रिक में खुले-खुले कपड़े पहनना पसंद करते हैं, खासकर लड़कियां। इन दिनों लड़कियों की पहली पसंद कुर्ती होती हैं जिसके साथ अगर फुटवियर्स भी परफेक्ट हो तो लुक और भी ग्रेस देने लग जाता है। तो ऐसे में कुर्ती या सलवार सूट के साथ बेस्ट ऑप्शन हैं पंजाबी जूती।

PunjabKesari

हाल ही में एक्ट्रेस सारा अली खान स्पॉट हुई जहां उन्होंने बेबी पिंक कलर की कुर्ती के साथ मैचिंग मास्क व पंजाबी जूती पहनी थी जिसमें एक्ट्रेस का देसी अंदाज एकदम परफेक्ट लग रहा था। अगर आप भी ऑफिस या अन्य किसी जगह पर सूट पहनकर जा रही हैं तो उसके साथ पंजाबी जूती ट्राई करें। तो चलिए आज हम आपको दिखाते हैं पंजाबी जूती के कुछ यूनिक से डिजाइन्स जो आपको देंगे गर्लिश लुक....

PunjabKesari

आप सिर्फ कैजुअल वियर में ही नहीं पार्टी में भी इनको पहन सकती हैं जो आपको हर ओकेजन में परफेक्ट लुक देगी। 

PunjabKesari

अगर आपकी हाइट लंबी है तो अपनी शादी के लहंगे के साथ भी पंजाबी जूती पहन सकती हैं जोकि आपको कंफर्टेबल रखेंगी। 

PunjabKesari

टेस्सल वर्क पंबाजी जूती आपको क्लासी लुक देने में मदद करेंगी। 

PunjabKesari

आप चाहे तो अपनी ड्रेस से मैचिंग टूले फैब्रिक वाली पंजाबी जूती ट्राई कर सकती हैं। 

PunjabKesari

पार्टीवियर के साथ सीक्वेंस स्टाइल पंजाबी जूती भी आपको खूब सूट करेंगी। 

PunjabKesari

यह फ्लॉवर्क वर्क जूती भी गर्लिश लुक देगी जोकि आप डेली रूटीन या फिर पार्टी में भी कैरी कर सकती हैं। 

PunjabKesari

अगर आप फ्लैट नहीं पहनना चाहती तो हील में पंजाबी जूती का यह डिजाइन्स ट्राई कर सकती हैं। 

PunjabKesari

अगर आप बंद पंजाबी जूती नहीं पहनना चाहती तो पीछे से ओपन वाली जूती ट्राई कर सकती हैं। 

PunjabKesari

Related News