23 DECMONDAY2024 3:47:46 AM
Nari

Sawan के चौथे सोमवार को बन रहा है शुभ रवि योग, जानिए पूजा की विधि और रुद्राभिषेक का मुहूर्त

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 29 Jul, 2023 06:47 PM
Sawan के चौथे सोमवार को बन रहा है शुभ रवि योग, जानिए पूजा की विधि और रुद्राभिषेक का मुहूर्त

सावन का पावन महीना चल रहा है। कहते हैं इस शुभ महीने में भगवान शिव की पूजा करने से हर मनोकामना पूरी होती है। इस बार सावन महीने में अधिक मास भी पड़ रहा है, जिसके कारण सावन इस बार 59 दिनों तक रहेगा, साथ ही 8 सोमवार भी पड़ रहे हैं। सावन का चौथा सोमवार 31 जुलाई को है और इस दिन रवि योग भी बन रहा है। सावन के चौथे सोमवार पर आप रुद्राभिषेक के लिए शिववास भी है, लेकिन ये सुबह जल्द ही खत्म हो जाएगा। आइए जानते हैं सावन चौथे के सोमवार की पूजा विधि और शुभ मुहूर्त....

PunjabKesari

सावन के चौथे सोमवार पर रवि योग

इस बार सावन के चौथे सोमवार पर रवि योग बन रहा है।  इस दिन रवि योग सुबह 05 बजकर 42 मिनट से लेकर शाम 06 बजकर 58 मिनट तक रहेगा। इसके अलावा विष्कम्भ योग सुबह से लेकर रात 11 बजकर 11 बजकर 05 मिनट तक रहेगा, जिसके बाद प्रीति योग शुरु हो जाएगा। रवि और प्रीति योग को बेहद शुभ माना जाता है।

PunjabKesari

रुद्राभिषेक का शुभ समय


31 जुलाई को शिववास प्रातः काल से लेकर सुबह 07 बजकर 26 मिनट तक है। ऐसे में सावन के चौथे सोमवार पर रुद्राभिषेक करने के लिए शुभ समय सुबह 07 बजकर 26 मिनट तक ही रहेगा। इस दिन शिववास नंदी पर है।

PunjabKesari

रुद्राभिषेक पूजा विधि

-सावन के चौथे सोमवार पर सुबह स्नान के बाद व्रत और शिवजी की पूजा का संकल्प लें।
-इसके बाद शुभ मुहूर्त में किसी शिव मंदिर में जाकर या घर ही शिवलिंग की विधि पूर्वक पूजा अर्चना करें।
-गंगाजल या दूध से शिवजी का अभिषेक करें।
-भगवान शिव को चंदन, अक्षत, सफेद फूल, बेलपत्र, भांग की पत्तियां, शमी के पत्ते, धतूरा, भस्म और फूलों की माला अर्पित करें।
-इसके बाद शिव जी को शहद, फल, मिठाई, शक्कर, धूप-दीप अर्पित करें।
-इसके बाद शिव चालीसा और सोमवार व्रत कथा का पाठ करें।
-आखिर में शिवलिंग के पास दीपक जलाएं और शिव जी की आरती करें।

Related News