26 DECTHURSDAY2024 5:37:31 PM
Nari

प्रियंका के पति निक जोनस ने ससुर को किया याद, लिखा इमोशनल मैसेज

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 22 Jun, 2020 12:31 PM
प्रियंका के पति निक जोनस ने ससुर को किया याद, लिखा इमोशनल मैसेज

फादर्स डे के मौके पर बाॅलीवुड स्टार्स ने अपने पिता के साथ पुरानी तस्वीरें शेयर करके या कविता लिखकर उन्हें याद किया और इस दिन की बधाई दी। वहीं एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने भी फादर्स डे के मौके पर अपने पापा और अपने ससुर की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। हर कोई जानता है कि प्रियंका अपने पिता का बहुत सम्मान करती हैं।

प्रियंका ने दोनों की तस्वीरें शेयर कर लिखा, 'हो सकता है कि हम दोनों को ये सब अपने पिता से मिला है। हैपी फादर्स डे उन सबको जो इसे मना रहे हैं।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Maybe we both got it from our fathers ♥️🎶 #HappyFathersDay to everyone celebrating @nickjonas @papakjonas

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on Jun 21, 2020 at 7:04am PDT

 

प्रियंका के अलावा उनके पति और अमेरिकी सिंगर निक जोनस ने भी फादर्स डे के मौके पर अपने पिता पॉल केविन जोनस और दिवंगत ससुर अशोक चोपड़ा को याद किया। फोटो शेयर करते हुए निक ने अपने पिता के लिए लिखा, 'यहां मौजूद सभी पिताओं को हैपी फादर्स डे। मेरे पिता मेरे लिए हमेशा हीरो रहे हैं और रहेंगे। पापा जोनस लव एंड मिस यू।'

 

उसके साथ ही निक ने अपने ससुर को याद करते हुए लिखा, 'डॉ. अशोक चोपड़ा काश मुझे आपसे मिलने का मौका मिला होता। आपने अविश्वसनीय बेटी की परवरिश की है और मैं धन्य हूं कि हमने एक-दूसरे को पाया। वो सब जो अपने पिता के साथ नहीं हैं, मैं आज आपके बारे में सोच रहा हूं और आपको प्यार भेज रहा हूं।' बता दें प्रियंका चोपड़ा इस समय पति निक जोनस के साथ रह रही हैं। अगर उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो उनके पास हाॅलीवुड के कई प्रोजेक्टस हैं। 

Related News