23 DECMONDAY2024 1:58:26 AM
Nari

दुबई के होटल में प्रीति जिंटा को मिला ऐसा खाना, बोलीं- थोड़ा अजीब है

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 15 Sep, 2020 01:47 PM
दुबई के होटल में प्रीति जिंटा को मिला ऐसा खाना, बोलीं- थोड़ा अजीब है

बाॅलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा कुछ समय से फिल्मों से दूर हैं। लेकिन वह सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। इन दिनों प्रीति जिंटा दुबई में क्वारंटाइन हैं। हाल ही में प्रीति ने अपने क्वारंटाइन के तीसरे दिन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसमें उन्होंने बताया है कि उन्हें होटल में कैसा खाना मिल रहा है। 

PunjabKesari

दुबई के होटल में रह रही प्रीति जिंटा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये वीडियो शेयर किया है। वीडियो में वह टेबल पर रखा खाना दिखाती हैं। जो पूरी तरह से कवर किया हुआ हैं। इसके साथ ही वह कहती हैं कि यह सब इसलिए किया गया है ताकि हम सुरक्षित रहें। वह आगे कहती हैं कि यह काफी शानदार है लेकिन थोड़ा अजीब भी है। 

 

प्रीति जिंटा ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, "क्वारंटाइन के तीसरे दिन तक अपने आप को थोड़ा बेचैन और कमरे के अंदर फंसा हुआ पाया। फिर मैंने कुछ फल का ऑर्डर किया और मुझे एक हफ्ते के लिए पर्याप्त फल मिल दए। धन्यवाद। हमारे रहने को इतना आरामदायक और सुरक्षित बनाने के लिए।"

Related News