प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक एवं सैन्य सम्मान ‘ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर' से सम्मानित किया गया है। फ्रांस गणराज्य के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने गुरुवार देर रात पेरिस के एलिसी पैलेस में एक समारोह में मोदी को इस सम्मान से अलंकृत किया। भारतीय प्रधानमंत्री को पहली बार फ्रांस का सर्वोच्च सैन्य नागरिक सम्मान प्रदान किया गया है।
प्रधानमंत्री ने भारत के लोगों की ओर से इस अद्वितीय सम्मान के लिए मैक्रोन को धन्यवाद दिया। फ्रांस द्वारा दिया गया यह सम्मान मोदी को विभिन्न देशों द्वारा दिए गए शीर्ष अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों और सम्मानों की श्रृंखला में एक और सम्मान है। इससे एक दिन पहले पीएम नेपेरिस में एक कार्यक्रम में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि- मेरा जुड़ाव फ्रांस से कोई नया नहीं है, ये कई दशक पुराना है।
इस दौरान पीएम ने भारत में फ्रांस के सांस्कृतिक केंद्र अलायंस फ्रांसेज (Alliance Francaise) की सदस्यता लेने के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा- ‘‘करीब 40 साल पहले गुजरात के अहमदाबाद में फ्रांस का एक सांस्कृतिक केंद्र शुरू किया गया था, उसी केंद्र का पहला सदस्य आज आपसे बात कर रहा हैकु। छ साल पहले फ्रांस सरकार ने मुझे उसके मेंबरशिप कार्ड की एक फोटोकॉपी दी थी और आज भी वह मेरे लिए अनमोल है'' । अब उस कार्ड की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
प्रधानमंत्री ने यात्रा पर रवाना होने से पहले कहा था कि उनकी फ्रांस की यात्रा फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के निमंत्रण पर हो रही है। उन्होंने कहा- ‘‘यह यात्रा विशेष है क्योंकि मैं फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस, या पेरिस में बास्तील दिवस समारोह में सम्मानित अतिथि के रूप में राष्ट्रपति मैक्रों के साथ शामिल होऊंगा। भारतीय सशस्त्र सैन्य बलों का एक दल बास्तील दिवस परेड का हिस्सा होगा, जबकि भारतीय वायु सेना के विमान इस अवसर पर फ्लाई-पास्ट करेंगे।''