22 NOVFRIDAY2024 11:08:36 PM
Nari

SSR Case: पीएम मोदी ने स्वीकार किया बीजेपी नेता का पत्र, क्या होगी CBI जांच !

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 26 Jul, 2020 01:39 PM
SSR Case: पीएम मोदी ने स्वीकार किया बीजेपी नेता का पत्र, क्या होगी CBI जांच !

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस में फैंस और कई स्टार्स सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। वहीं अब इस लिस्ट में कई नेता भी शामिल हो गए हैं जो सुशांत आत्महत्या मामले में सीबीआई जांच चाहते हैं। कुछ दिनों पहले बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा था। बीजेपी नेता के पत्र को प्रधानमंत्री कार्यालय ने स्वीकार कर लिकंगना या है।

सुब्रमण्यम स्वामी के वकील ईशकरण सिंह भंडारी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'पीएम मोदी ने सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा लिखे गए पत्र को स्वीकार किया है। जिसमें उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत की रहस्यमय मौत की सीबीआई जांच की मांग की थी!' 

 

ईशकरण सिंह का ये ट्वीट देखकर टीम कंगना रनौत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'हमारी संवेदनशील और जिम्मेदार सरकार सुशांत को न्याय दिलाने की हमारी एकमात्र आशा है और कई लोग जो अभी भी फिल्म माफिया द्वारा टार्गेट और बदनाम हो रहे हैं। हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी को बहुत-बहुत धन्यवाद।' 

 

गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को आत्महत्या कर ली थी। उन्होंने ऐसा कदम क्यों उठाया फिलहाल इस बारे में अभी कोई भी जानकारी नहीं मिली है। इस केस में पुलिस ने अब तक 40 लोगों से पूछताछ कर बयान दर्ज कर लिए हैं।

Related News